UP News : उत्तर प्रदेश से लेकर देश भर के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुश खबरी सामने आई है। खबर यह है कि केन्द्रीय कर्मचारियों तथा पेंशन पाने वालों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। केन्द्र सरकार के इस फैसले से उत्तर प्रदेश सहित देश भर के 50 लाख सरकारी कर्मचारियों तथा 65 लाख पेंशन पाने वालों को लाभ मिलेगा। इस बड़े फैसले की जानकारी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में एजीयूपी के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने मीडिया से साझा की है।
UP News in hindi
सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर प्रयागराज में एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने उत्तर प्रदेश समेत देश भर के कर्मचारियों को खुश करने वाली सूचना मीडिया से साझा की है। लम्बे अर्से से उत्तर प्रदेश में सक्रिय श्री तिवारी ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के कर्मचारियों व पेंशनरों के सातवें वेतन आयोग द्वारा निर्धारित मूल वेतन व मूल पेंशन पर चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। इसका भुगतान मार्च 2024 के बाद किया जाएगा, जबकि यह जनबरी 2024 से देय होगा। इससे केंद्र सरकार के करीब 50 लाख कर्मचारियों एवं 65 लाख पेंशनरों के साथ उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को लाभ होगा।
एजी ब्रदरहुड एजीयूपी के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि दिसंबर माह का सूचकांक जारी हो गया है, जो कि 2001 के आधार वर्ष के अनुसार 399.744 रहा है। इस तरह जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक के 12 महीने का औसत सूचकांक 392.832 हुआ है और इस औसत सूचकांक पर 50.28 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय हुआ है। चूंकि महंगाई भत्ता पूर्णांक में ही दिया जाता है, इसलिए यह 50 प्रतिशत ही माना जाएगा। इसके पहले जुलाई 2023 से कुल मिलाकर 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। इस तरह जनवरी 2024 से शुद्ध बढ़ोतरी चार प्रतिशत हुई, जो कि मूल वेतन एवं मूल पेंशन पर जनवरी से देय होगी।
काम की खबर : फास्टटैग यूजर्स जल्दी करें, कहीं हो जाएं ब्लैकलिस्ट
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।