UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बेटे की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. जालौन में आलमपुर बाई पास के करीब हुए इस हादसे में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे बाल-बाल बच गए.
योगेश कुमार मौर्य (Yogesh Kumar Maurya) अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी (Fortuner Car) से जा रहे थे. इस बीच उनकी फॉर्च्यूनर कार और ट्रैक्टर के बिच जोरदार टक्कर हो गई. सूचना के तुरंत बाद मौके पर कालपी कोतवाली पुलीस पहुंची. (UP News)
>> यह भी पढ़े:- Rakesh Tikait ने फिर की सरकार से मांग, मांगे पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
आपको बता दू, कि कल शुक्रवार को ही केशव प्रसाद मौर्य ने दूसरी बार यूपी के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट (Sirathu Assembly Constituency) पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पल्लवी पटेल से हार गए थे. हालांकि पार्टी ने उन पर फिर से भरोसा जताते हुए डिप्टी CM पद की कमान सौपी है.
RSS की पृष्ठभूमि से आने वाले केशव प्रसाद मौर्य विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) से भी लंबे अर्से तक जुडे है. बड़ी बात ये है कि, केशव प्रसाद मौर्य के यूपी प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष रहने के दौरान 2017 में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला था.
उनका नाम मुख्यमंत्री की रेस में भी था, हालांकि बाद में भारतीय जनता पार्टी ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नाम पर मुहर लगाई थी. (UP News)
>> यह भी पढ़े:- The Kashmir Files: केजरीवाल के ‘YouTube पर डालो’ कमेंट पर अनुपम खेर ने कहा, अब तो थिएटर में ही देखना
योगी सरकार ने नई कैबिनेट के साथ आज पहली बैठक की. इस बैठक में योगी मंत्रि मंडल ने बड़ा फैसला लिया. कोरोना काल में शुरू की गई फ्री राशन योजना (Free Ration Scheme) को 3 महीने के लिए और बढ़ा दिया है.
इस बैठक के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन देना जनता की सेवा है. हम संकल्प पत्र पर किये हर वादे को पूरा करेंगे. साथ ही, 2024 में 75 से ज्यादा लोकसभा सीटे जीतने के संकल्प के साथ काम करेंगे. (UP News)
>> यह भी पढ़े:- China Want to Meet Modi: PM मोदी से मिलना चाहते थे चीनी विदेश मंत्री, भारत ने कहा….