UP News : नवरात्रि पर लखीमपुर खीरी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है यहाँ नवरात्रि पर एक दुर्गा मंदिर में सिक्योरिटी गार्ड ने ब्लेड से अपनी जीभ काटकर देवी मां को चढ़ा दी। उसे ऐसा करता देख मंदिर में मौजूद लोग हैरान रह गए। मामला मोहल्ला काशीनगर स्थित दुर्गा मंदिर का है ।
UP News : जीभ काट कर देवी माँ को चढ़ाई
मंदिर में लोग सुबह से ही देवी माँ की पूजा अर्चना के लिए पहुँच रहे थे । मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था तभी अचानक मंदिर में मोजूद एक सिक्योरिटी गार्ड ने ब्लेड से अपनी जीभ काटकर देवी मां को चढ़ा दी। इस घटना को देख थोड़ी देर के लिए वहाँ अफरा तफरी मच गई । जीभ काट कर माँ को चढ़ाने वाला व्यक्ति भी बेहोश हो कर वहीं गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के बाद से लोग हैरान हैं और हर तरफ इस घटना की ही बात हो रही है
Hindi Kavita – दोस्ती
UP News : जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। सिक्योरिटी गार्ड का अस्पताल में इलाज चल रहा है । फिलहाल वो बोल पाने की हालत में नहीं है। पुलिस उससे जानने की कोशिश कर रही है आखिर उसने ऐसा क्यों किया । इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है ।