Site icon चेतना मंच

UP News : ईडी ने नौ घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास को किया गिरफ्तार

UP News

ED arrests Mukhtar's MLA son Abbas after marathon interrogation of nine hours

Prayagraj : प्रयागराज। जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उसके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने अब मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया है। मऊ से सुभासपा यानी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में नौ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। मनी लांड्रिंग के केस में 11 अक्टूबर को ही ईडी ने अब्बास के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था।

UP News :

ईडी के अफसरों ने बताया कि गैंगस्टर से नेता बने बाहुबली मुख्तार अंसारी के 30 वर्षीय बेटे अब्बास अंसारी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ईडी के कार्यालय में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। अब्बास अंसारी को मुख्तार अंसारी और परिवार के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। पिछले महीने ईडी ने मुख्तार अंसारी की 1.48 करोड़ रुपये (रजिस्ट्री मूल्य) की सात अचल संपत्तियां कुर्क की थीं।

UP News :

विधायक अब्बास अंसारी शुक्रवार की दोपहर दो बजे ईडी के आफिस पहुंचा। उसे ईडी ने बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। जैसे ही अब्बास अंसारी यहां पहुंचा, सिविल लाइंस थाने की पुलिस ईडी के मुख्य गेट पर तैनात हो गई। किसी की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। भीतर ईडी के अधिकारियों ने अब्बास अंसारी से पूछताछ शुरू की। सूत्रों ने बताया कि उससे पूछा गया कि माफिया मुख्तार अंसारी ने इतनी बेनामी संपत्तियां कहां से अर्जित कीं? जमीन, मकान कहां-कहां हैं? माफिया के कितने करीबी हैं? इन करीबियों के पास कितने की संपत्ति है? ऐसे ही तमाम सवाल उससे पूछे गए, लेकिन वह सभी सवालों का गोलमोल तरीके से ही जवाब देता रहा। करीब नौ घंटे तक उससे पूछताछ की गई। उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गौरतलब है कि मऊ से विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ ईडी ने लुकआउट नोटिस जारी किया था। इसका मतलब था कि वह देश छोड़कर नहीं जाएगा। ईडी को आशंका थी कि अब्बास अंसारी देश छोड़कर भाग सकता है, इसलिए उसे लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। विधायक अब्बास अंसारी के साथ ही उसके चालक रवि कुमार शर्मा से भी ईडी ने पूछताछ की गई। उससे भी कई सवाल दागे गए। हालांकि, उससे अलग कमरे में पूछताछ हुई।

Exit mobile version