Site icon चेतना मंच

UP News : यूपी में आठ डिप्टी एसपी को मिली एसीपी की जिम्मेदारी

UP News

IPS Ramit Sharma

UP News :  लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के आठ पुलिस उपाधीक्षकों (Dy. SP) के तबादले किए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन पीसी मीना ने यह जानकारी दी। दूसरी ओर, आदेश के दो दिन बीत जाने के बाद भी आईपीएस रमित शर्मा ने प्रयागराज के सीपी का पदभार नहीं संभाला। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Chandigarh News गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी के लिए घोषित हो 2 करोड़ रुपये का इनाम

UP News :

पीसी मीना ने बताया कि फिरोजाबाद के पुलिस उपाधीक्षक (Dy. SP) अभिषेक श्रीवास्तव को सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद बनाया गया है। श्वेताभ पाण्डेय को अलीगढ़ से प्रयागराज, आनंद कुमार पाण्डेय को बांदा से आगरा, भाष्कर वर्मा को चित्रकूट से गाजियाबाद, डॉ. जंग बहादुर यादव को बहराइच से प्रयागराज, पीयूष कांत राय को कुशीनगर से आगरा, योगेश कुमार को बाराबंकी से प्रयागराज और रवि प्रकाश सिंह को हमीरपुर से गाजियाबाद भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सभी पुलिस उपाधीक्षकों को सहायक पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।

Uttar pradesh: फॉरेंसिक परीक्षण में चूहे की मौत का कारण ‘फेफड़े का संक्रमण’ निकला

इसके अलावा पूर्णेंदु सिंह एएसपी यूपीपीसीएल मुख्यालय बनाए गए हैं। जबकि आशुतोष मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी की जिम्मेदारी दी गई है।

Internatinal News :  यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे चिनफिंग

दूसरी ओर, प्रयागराज के पहले पुलिस कमिश्नर को लेकर चचाएं हो रही हैं। दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कमिश्नर का पदभार आईपीएस रमित शर्मा ने नहीं संभाला है। वर्ष-1999 बैच के आईपीएस अधिकारी रमित शर्मा को केंद्र में आईजी के पद पर इम्पैनल्ड किया गया है।

Exit mobile version