Site icon चेतना मंच

UP News : बिजली कर्मचारी सोचे कि क्या उनका परिवार व बच्चे नहीं हैं : विनय वर्मा

UP News

UP News

UP News : सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय वर्मा ने बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बिजली कर्मचारियों को संयम से काम लेना चाहिए। बिजली कर्मचारियों को सोचना चाहिए कि उनके भी बच्चे हैं, इस तरह के हालात पैदा करना अफसोसजनक है।

UP News

विधायक विनय वर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में चल रहे बिजली कर्मियों के हड़ताल से समूचा जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। इससे मन बहुत दुःखी है। वह अपने जनपद सिद्धार्थनगर तथा अपने विधानसभा क्षेत्र के देवतुल्य जनता-जनार्दन की सेवा में तत्पर हूँ और इस परिस्थिति में भी में वह लगातार माननीय विद्युत मंत्री एवं बिजली विभाग के शीर्ष अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं।

Advertising
Ads by Digiday

उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील है कि धैर्य बनायें रखें। बिजली कटने से उत्पन्न समस्याएँ बहुत जटिल हो जाती है। माननीय मुख्यमंत्री सकारात्मक हस्तक्षेप से तथा हम सभी जनप्रतिनिधि की तत्परता से प्रदेश में उत्तर-प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के अभियंताओं व अधिकारियों के निलंबन तथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की प्रकिया शुरु हो चुकी है। हमारे क्षेत्र में भी अगर बिजली की आपूर्ति शुरु नहीं होती है तो वह भी संबद्ध अधिकारियों के ख़िलाफ शिकायत दर्ज कर उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे।

विधायक विनय वर्मा ने ज़िलाधिकारी सिद्धार्थनगर एवं एसडीएम से अनुरोध किया है कि कि बिजली ना आने से विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में उत्पन्न पानी, बच्चों को पढ़ने के लिए किरोसिन तेल, मोमबत्ती व अन्य दैनिक समस्याओं के समाधान के लिए अविलंब उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस तरह की परिस्थिति को पैदा करने वाले बिजली कर्मियों को खुद सोचना चाहिए कि उनके भी परिवार हैं, उनके भी बच्चें हैं। यह बहुत अफ़सोसजनक है।

UP News : निर्यात बढ़ाने में छोटे, मझोले उद्योगों की मदद कर रहे हैं डाक निर्यात केंद्र

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version