UP News

UP News : सावन मास में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है। इस बार यात्रा के दौरान दिल्ली-मुरादाबाद हाइवे पर एक तरफ का मार्ग पूरी तरह से कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगा, जबकि 11 जुलाई से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शनिवार और रविवार को हाईवे पर जीरो ट्रैफिक रहेगा, यानी इन दो दिनों में कोई सामान्य यातायात नहीं चलेगा। यह कदम शिव भक्तों की सुरक्षा और सुगम यात्रा के लिए उठाया गया है।

कांवड़ यात्रा को लेकर सख्त इंतजाम

सावन की शुरुआत 1 जुलाई से हो चुकी है और 11 जुलाई से शिवभक्त जल भरने के लिए गंगाजल लेने ब्रजघाट समेत विभिन्न गंगा घाटों की ओर कूच करेंगे। 14 जुलाई को पहला सोमवार पड़ रहा है, इसलिए भारी संख्या में कांवड़ियों के आने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए अमरोहा, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर समेत कई जिलों के अधिकारियों ने रूट का भौतिक निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। सभी प्रमुख चौराहों पर कड़ी सुरक्षा और फुल अलर्ट ड्यूटी रहेगी।

चार चरणों में होगा भारी वाहनों का डायवर्जन

कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर चार चरणों में भारी वाहनों के लिए अलग-अलग रूट डायवर्जन योजना लागू की गई है। प्रशासन ने यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों से सहयोग की अपील की है। मुख्य डायवर्जन रूट इस प्रकार हैं-

मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले वाहन: कांठ, स्योहारा, धामपुर, मीरापुर, मेरठ, मोदीनगर होते हुए गाजियाबाद और फिर दिल्ली भेजे जाएंगे।

बरेली से दिल्ली: आबला, शाहबाद, चंदौसी, बबराला, नरोरा होते हुए दिल्ली।

रामपुर से दिल्ली: शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला होते हुए दिल्ली।

अमरोहा से दिल्ली: शिवाला कला, नूरपुर, मेरठ, गाजियाबाद होकर दिल्ली।

दिल्ली से मुरादाबाद: छिजारसी, धौलाना, गुलावठी, नरोरा, डिबाई, चंदौसी होकर।

हरियाणा/राजस्थान से उत्तराखंड: छिजारसी टोल प्लाजा से टियाला अंडरपास, किठौर, बहसुमा, रामराज होते हुए आगे।

गजरौला से दिल्ली: मंडी धनौरा, चांदपुर, बिजनौर बैराज, मीरापुर, परीक्षितगढ़, निजामपुर फ्लाईओवर होते हुए।

हाईवे बनेगा कांवड़ पथ

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी हाल में कांवड़ियों की यात्रा बाधित नहीं होने दी जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था, सफाई, चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। शनिवार और रविवार को हाइवे को पूरी तरह कांवड़ियों के लिए आरक्षित करने का फैसला यात्रा की भीड़ को देखते हुए लिया गया है। इससे सामान्य वाहन चालकों को कुछ असुविधा हो सकती है, लेकिन सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है। UP News

मुजफ्फरनगर में ढाबे की पहचान पर संग्राम, संचालक पिता-पुत्र पर FIR दर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।