Site icon चेतना मंच

वाह री यूपी पुलिस, 100 साल की बुढ़िया के खिलाफ दर्ज कर दिया रंगदारी मांगने का केस UP News

UP News

UP News

UP News / कानपुर। यूपी के कानपुर की कल्याणपुर पुलिस ने 100 साल की एक बुजुर्ग महिला के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया है। बुजुर्ग महिला को जब इस बात की जानकारी हुई, तो वह पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंच गई। वृद्धा ने पुलिस कमिश्नर से कहा- साहब… मोतियाबिंद है। आंखों से दिखता कम है। चलने-फिरने में मोहताज हूं। मेरे ऊपर कल्याणपुर थानेदार ने केस लिख दिया है। मामले में किरकिरी होने के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश देकर सीओ को जांच सौंपी है।

UP News

प्लॉट पर कब्जे का है मामला

कानपुर के मिर्जापुर इलाके की नई बस्ती में चंद्रकली रहती हैं। उनकी उम्र करीब 100 साल है। चंद्रकली ने बताया कि मिर्जापुर में उनका एक प्लॉट भी है। इस पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। इसलिए मेरे और परिवार पर मुकदमा हुआ है।

क्या है पूरा मामला

माधुरी नाम की महिला कल्याणपुर थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करवाई। तहरीर में लिखा 6 मार्च 2012 में तहसील से एक रिपोर्ट लगी थी। इसमें मिर्जापुर का प्लॉट हमारे नाम पर दर्ज है। चंद्रकली के परिवार ने इसके फर्जी दस्तावेज बनवा लिए हैं। यही नहीं, 6 मई, 2023 को ट्रॉली पर आए आरोपियों ने प्लॉट पर लगे गेट को तोड़ दिया। अगले दिन यानी 7 मई को मैं और मेरे पति बाउंड्री भरवाने के लिए प्लॉट पर पहुंचे। तब सुषमा तिवारी, कृष्ण मुरारी और ममता दुबे समेत 10 से 12 लोगों ने हमला किया। काम बंद करवा दिया। यही नहीं, जान से मारने की धमकी भी दी। चंद्रकली, सुषमा तिवारी, कृष्ण मुरारी और ममता दुबे वसूली गैंग चलाते हैं। क्योंकि, ये लोग यहां काफी दिनों से रह रहे हैं।

परिवार के अन्य सदस्यों पर एफआईआर

तहरीर पर लिखा है कि, ये लोग 5 से 10 लाख रुपए लिए बिना किसी का मकान नहीं बनने देते हैं। चंद्रकली देवी ने धमकी दी है कि 10 लाख रुपए दिए बिना मकान नहीं बन पाएगा। अगर रुपए नहीं दिया, तो प्लाट भी जाएगा और जान भी जाएगी। माधुरी तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने बुजुर्ग महिला और उसके बेटे व बहू समेत परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की।

जानकारी होने पर पहुंची पुलिस कमिश्नर के दफ्तर

जब बुजुर्ग महिला को इस बात की जानकारी हुई तो परिजनों को लेकर पुलिस कमिश्नर के सामने पेश हुई, तो कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे और एसीपी की लापरवाही सामने आई। चंद्रकली ने बताया कि मिर्जापुर में उनका एक प्लॉट भी है। इस पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। इसलिए मेरे और परिवार पर मुकदमा हुआ है। चंद्रकली और उनके परिवार पर माधुरी ने एआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस कमिश्नर ने कहा- जांच के बाद एफआईआर खत्म करें

माधुरी तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने बुजुर्ग महिला और उसके बेटे व बहू समेत परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। जब बुजुर्ग महिला को इस बात की जानकारी हुई तो परिजनों को लेकर पुलिस कमिश्नर के सामने पेश हुई, तो कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे और एसीपी की लापरवाही सामने आई। पुलिस कमिश्नर ने फटकार लगाते हुए जांच के बाद एफआईआर खत्म करने का आदेश दिया है।

भू-माफियाओं और पुलिस की साठगांठ का आरोप

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे और एसीपी विकास पांडेय भू-माफिया के साथ साठगांठ करके लोगों को परेशान करते हैं। उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करके जेल भेज देते हैं। इसके बाद दबंग जमीनों पर कब्जा कर लेते हैं। मामले पर कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का कहना है कि क्षेत्राधिकार को जांच सौंपी है। जांच में पुलिस कर्मियों की गलती मिलती है, तो विभागीय एक्शन होगा। UP News

UP News : हरदोई में 5 राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, खेत में मिले शव

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version