Wednesday, 24 April 2024

UP News: पिछले साल फेल हो गए थे इसलिए नहीं हुई शादी, हाईस्कूल- इंटर के छात्र लगा रहे गुरुजी से गुहार

UP News / Lucknow News: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियां चेक की जा रही हैं। लखनऊ के एक…

UP News: पिछले साल फेल हो गए थे इसलिए नहीं हुई शादी, हाईस्कूल- इंटर के छात्र लगा रहे गुरुजी से गुहार

UP News / Lucknow News: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियां चेक की जा रही हैं। लखनऊ के एक मूल्यांकन केंन्द्र पर चेकिंग के मास्टर साहब को छात्रों के तरफ से तमाम तरह की बातें लिखी मिल रहीं हैं। यहाँ तक छात्रों ने कॉपियों के अंदर 20, 50, 100 और 500 रूपये के नोट भी रखकर भेजे हैं। इसके अलावा कॉपियों में कुछ ऐसे नोट्स मिल रहे हैं जिसमें छात्र तरह- तरह की बातें बता करके पास करने की गुहार लगा रहे हैं।

UP News

पिछले साल फेल हो गए थे इसलिए नहीं हुई शादी- छात्र

एक मूल्यांकन केंद्र पर इंटरमीडिएट की कॉपियों की चेकिंग हो रही थी। इसी दौरान हिंदी की उत्तर पुस्तिका में शिक्षक को एक संदेश मिला। कॉपी में लिखा था कि गुरु जी इस बार पास कर दीजिए। पिछले साल भी फेल हो गए थे। पास नहीं हुए तो शादी नहीं होगी। इसी तरह कई अन्य केंद्रों पर भी मूल्यांकन के दौरान कॉपियों में अजब-गजब बातें लिखी मिली। जिसे देख और पढ़कर अध्यापक भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

छात्र ने लिखा गुरूजी मेरी तरफ से यह छोटी सी भेंट

कई कॉपियों में लिखा है कि गुरू जी आपको पारिश्रमिक के हिसाब से मूल्य नहीं मिलता है। मेरी तरफ से यह छोटी सी भेंट है। इसे स्वीकार करें। अपनी समझ से अच्छा लिखा है। कोई चूक हो गई हो तो संभाल लीजिएगा। मूल्यांकन केंद्र पर कॉपियों में गुरुजी के नाम कई संदेश लिखे मिल रहे हैं। कोई शादी की बात कहकर पास करने की मिन्नत कर रहा है तो कोई पढ़ाई छूट जाने के नाम पर। इसके साथ ही कॉपियों में नंदी नोट्स मिल रहे हैं।

Rajyasabha News: राहुल और अडाणी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, 23 मार्च तक स्थगित

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post