Site icon चेतना मंच

उत्तर प्रदेश में फर्जी महिला दरोगा गिरफ्तार, वर्दी पहनकर दिखाती थी हेकड़ी

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के देवरिया पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने खाकी वर्दी पहनकर रौब झाड़ रही फर्जी महिला दरोगा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक फर्जी महिला दरोगा की पहचान रजनी दुबे के रूप में हुई है, जो वास्तव में घरों में केयर टेकर का काम करती थी लेकिन पिछले कई वर्षों से सरकारी वर्दी पहनकर लोगों पर रौब जमाती थी।

महिला को भेजा गया जेल

बताया जा रहा है कि पुलिस ने फर्जी दरोगा महिला को उस वक्त हिरासत में लिया जब वह सब इंस्पेक्टर की वर्दी और पी-कैप पहने हुए क्षेत्र में भौकाल जमा रही थी। पुलिस ने फर्जी महिला दरोगा से खाकी वर्दी जब्त कर उसका चालान किया है साथ ही सरकारी वर्दी का दुरुपयोग करने के जुर्म में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि महिला पिछले 8 सालों से पुलिस की वर्दी पहनकर धौंस जमा रही थी।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका

इस मामले पर थाना खामपार प्रभारी ने बताया ककि, निशानिया पैकौली की रहने वाली रजनी दुबे नाम की महिला को भींगारी बाजार से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा महिला बाईक पर एक व्यक्ति व दो बच्चों के साथ कहीं जा रही थी। चेकिंग के दौरान जब उसे रोककर पूछताछ की गई तो वह पकड़ी गई। पूछताछ में महिला ने बताया कि वो केयर टेकर का काम करती है यह वर्दी उसने लखनऊ में ही सिलवाई है। UP News

खाकी का रौब! दरोगा ने युवक की बेरहमी से की पिटाई, Viral Video पर उठे सवाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version