Site icon चेतना मंच

UP News : जमीनी विवाद में पिता-पुत्र ने की भतीजे की हत्या

UP News: Father-son killed nephew in land dispute

UP News: Father-son killed nephew in land dispute

UP News :यूपी के कन्नौज जिले के हैवतपुर-कटरा क्षेत्र में जमीनी विवाद में एक परिवार आपस में दुश्मन बन बैठा और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया। यहां एक चाचा ने पहले अपने भतीजे की जमकर पिटाई की और उससे जब मन नहीं भरा तो गला दबा दिया। इसमें उसके बेटे ने भी उसका साथ दिया। युवक की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

UP News :

 

पिता-पुत्र ने दबाया राजू का गला
वारदात के बाद आरोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिवार की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामला सदर कोतवाली के तिर्वा रोड के हैवतपुर-कटरा क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले छोटे खां का भाइयों से जमीन का विवाद था। देर शाम को वह मकान बनाने के लिए नींव की खुदाई करवा रहे थे। इस पर भाई अकबर अली ने विरोध किया। अकबर अली का पुत्र सलमान भी विरोध के लिए पहुंच गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष में पहले तो बहस हुई फिर मामला गालीगलौज से होता हुआ मारपीट तक पहुंच गया। इस पर छोटे खां का पुत्र राजू (20) वहां पहुंच गया। वह पिता को चाचा व पुत्र से बचाने लगा। आरोप है कि इस दौरान चाचा अकबर व पुत्र सलमान ने राजू की बुरी तरह से पिटाई कर दिया। उसका गला भी दबा दिया।

Raju (File Photo)

परिजनों ने थाने में दी तहरीर
गला दबाने से राजू की हालत बिगड़ी, तो दोनों मौके से फरार हो गए। परिवार के लोग राजू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। राजू की बहन रोजी ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर चाचा अकबर अली, पत्नी जमीला, पुत्र सलमान और पुत्र सरकनिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वहीं, परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि उनके पुत्र की जान लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

UP News : नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

मनमुटाव की वजह से हो चुका था बंटवारा
चाचा व उसके पुत्र की पिटाई से जान गंवाने वाले राजू के परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता छोटे खां ने बताया कि वह भाई के साथ कई सालों तक साथ रहे। इसके बाद में मनमुटाव हुआ, तो अलग हो गए। आपसी समझौते के तहत परिवार की जमीन का बंटवारा हो चुका है। हिस्से में आए मकान के कुछ हिस्से में निर्माण करवाया जा रहा है। इसके लिए नींव की खुदाई चल रही थी। इसी बीच विवाद शुरू हो गया। यकीन नहीं आ रहा है कि मामूली सी बात को लेकर उनके भाई व भतीजे ने उनके बेटे की उनके ही सामने पिटाई करके जान ले ली।

सैय्यद अबू साद

Exit mobile version