Thursday, 25 April 2024

सहारनपुर में जातीय हिंसा की आशंका, इंटरनेट शटडाउन, जानें पूरा मामला UP News

UP News : यूपी के सहारनपुर जनपद में सम्राट मिहिर भोज को लेकर गुर्जर और राजपूत समाज में तनाव के…

सहारनपुर में जातीय हिंसा की आशंका, इंटरनेट शटडाउन, जानें पूरा मामला UP News

UP News : यूपी के सहारनपुर जनपद में सम्राट मिहिर भोज को लेकर गुर्जर और राजपूत समाज में तनाव के हालात बन गए हैं। गुर्जर समाज कह रहा है कि सम्राट मिहिर भोज उनके पूर्वज हैं जबकि राजपूत समाज खुद को सम्राट मिहिर भोज का वंशज बताता है। यह विवाद सहारनपुर में लंबे समय से चला आ रहा है लेकिन अब इसने टकराव का रूप धारण कर लिया है। जातीय टकराव की आशंका के चलते डीएम के आदेश पर सहारनपुर जनपद में इंटरनेट सेवाओं को शटडाउन यानि बंद कर दिया गया है।

UP News

आपको बता दें कि सहारनपुर जनपद के फंदपुरी इलाके में गुर्जर समाज ने 29 मई को गुर्जर गौरव यात्रा निकालने का ऐलान किया था। राजपूत समाज ने इस यात्रा का विरोध करते हुए साफ कह दिया था कि किसी भी कीमत पर यात्रा नहीं निकलने दी जाएगी। इसी बीच प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों समाज के लोगों से वार्ता की और राजपूत समाज को आश्वस्त कर दिया कि यात्रा नहीं निकलने दी जाएगी।

गुर्जर समाज ने सम्मान यात्रा की अनुमति प्रशासन ने मांगी तो अफसरों ने नई परम्परा बताते हुए कोई अनुमति नहीं दी। इसके साथ ही चेतावनी दी कि अगर किसी ने भी यात्रा निकालने की कोशिश की या भीड़ जुटाने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके विपरीत 29 मई को हजारों की संख्या में गुर्जर समाज की भीड़ सड़कों पर उतर आई। भीड़ इनती ज्यादा थी कि पुलिस प्रशासन उसे रोक नहीं सका। जब इस बात का पता राजपूत समाज को चला तो वो भी सड़कों पर उतर आया। दोनों के बीच टकराव ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए।

राजपूत समाज ने लगाया जाम

गुर्जरों की यात्रा नकुड़ थाना क्षेत्र में निकली और राजपूत समाज सिटी क्षेत्र में मल्हीपुर रोड पर इकट्ठा हुआ। यहां से राजपूत समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और जाम लगा दिया। किसी तरह प्रशासनिक अधिकािरयों ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

इंटरनेट सेवाएं की गई बंद

ऐसे में सहारनपुर में राजपूत और गुर्जर समाज के बीच टकराव के हालात बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाएं चलाई जा रही थी। इसी को देखते हुए सहारनपुर में फिलहाल इंटरनेट सेवाए बंद कर दी गई हैं। यह पहली बार नहीं हैं जब सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। सहारनपुर में इससे पहले भी जातीय हिंसा हो चुकी है। करीब छह वर्ष पूर्व सहारनपुर में दलित बनाम ठाकुर जातीय हिंसा भड़की थी। इस बार यह हिंसा ना भड़के इसलिए एतियातन इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। UP News

Noida News : घड़ी को बार-बार देख रहा था इंजीनियर, फिर लगा दी मेट्रो के आगे छलांग

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post