Site icon चेतना मंच

UP News: सरिया लदे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, हाईवे पर लगा जाम

UP News

UP News

UP News / फतेहपुर: जनपद के आँग थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रक धूं-धूंकर जलने लगा। इससे हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है।

UP News

औंग थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि क्षेत्र के गोधरौली गांव के पास हाईवे स्थित पैनम सरिया फैक्टरी से सरिया लाद कर जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक में लगी आग ने भीषण रूप पकड़ लिया।

आग लगने के बाद हाईवे के आसपास लोगों में दहशत फैल गई. आग लगने के बाद चालक रायबरेली निवासी अंशु पाल ट्रक को हाईवे पर ही खड़ा कर कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटों के बीच हाईवे पर आवागमन ठप्प हो गया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई।

मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक हरिनाम सिंह व संजय सरोज ने पास में ही एक फैक्ट्री से सबमर्सिबल चलवा कर ट्रक में लगी आग को काबू में करने की कोशिश की। इसी दौरान ट्रक में आग बुझाते समय गाड़ी का अगला पहिये में जोरदार धमाक हो गया।

अचानक हुए इस धमाके से आग बुझा रहे उपनिरीक्षक हरिनाम सिंह, संजय सरोज एवं कांस्टेबल राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल आदित्य यादव एवं अजवीर कुमार बाल-बाल बच गए। आग की लपटें तेज होने के कारण हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा। हालांकि ट्रक में लगी आग को काबू में कर लिया गया।

Holi 2023 : होली पर किये जाने वाले अचूक उपाय

Greater Noida : यूनीटेक हाइट्स सोसायटी में आईपीएस की पत्नी ने रुकवाया मंदिर का निर्माण कार्य, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version