Site icon चेतना मंच

पहले मां से मांगी माफी फिर इंस्टाग्राम पर स्टेटस, फंदे पर झूलने से पहले ये क्या कह गया शख्स?

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों ने रोंगटे खड़े कर दिए हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है। फांसी के फंदे पर झूलने से पहले युवक ने अपनी मां के नाम छोटा सा नोट लिखा और हमेशा के लिए आंखें मूंद ली। इस पूरी घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक, बीते दिन कोतवाली सदर क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित काका हाथरसी स्मारक के निकट 22 वर्षीय शख्स ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या करने से पहले इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाया था और अपनी तस्वीर के साथ लिखा था कि ‘सॉरी मां, इसमें किसी का दोष नहीं है, मैं खुद ही कर रहा हूं।’ ऐसा लिखकर युवक फांसी के फंदे से झूल गया। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

ईंटों की ढुलाई का काम करता था मृतक

मृतक की पहचान मनीष ट्रैक्टर चालक के रूप में की गई है जो मूलरूप से आगरा जिले के कागारौल थाना क्षेत्र का रहने वाला था। कहा जा रहा है कि युवक पिछले दो साल से हाथरस में रहकर एक ईंट-भट्टे पर ट्रैक्टर से ईंटों की ढुलाई का काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि, घर के कमरे में युवक को फंदे पर लटका देख परिवार के होश उड़ गए और वो चीख-पुकार करने लगे। चीख पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं परिजनों ने किसी पर भी कोई शक नहीं जताया है। मृतक के भाई का कहना है कि, हमें किसी पर शक नहीं है। सबकुछ ठीक चल रहा था, पता नहीं उसने ये कदम क्यों उठा लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है वहींं मृतक के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। UP News

चीन में फैले नए वायरस से लड़ने को भारत पूरी तरह तैयार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version