Site icon चेतना मंच

पांच दोस्तों ने आधी रात को की चिकन-शराब पार्टी, एक-एक कर सबकी मौत, जानें क्या है माजरा?

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां आधी रात को पांच दोस्तों ने एक साथ चिकन और शराब पार्टी की लेकिन घर पहुंचते ही उन्हें जमकर उल्टियां होने लगी और चार दिन के अंदर पांचों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में हडकंप मच गया है लोग शराब के नाम से भी कोसों दूर भाग रहे हैं।

घटना मुरादबाद के मीरपुर इलाके की बताई जा रही है। जहां पांच दोस्तों ने मिलकर चिकन-शराब पार्टी की प्लानिंग बनाई और आधी रात जमकर पार्टी की लेकिन जैसे ही वो घर पहुंचे उन्हें उल्टियां होने लगी। अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां चार दिन के अंदर पांचों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पांचों ने कच्ची शराब पी थी और बासी मुर्गा खाया था जिसके कारण उनकी मौत हुई। इस खबर से पुलिस और आबकारी विभाग में हाहाकार मच गया है।

लम्बे समय से चल रहा अवैध शराब बनाने का धंधा

जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान महेश कुमार उर्फ मामू (40), विक्की (35), दीपू (25), चंद्रपाल (55) और सुंदर (48) के रूप में की गई है। पांचों की मौत के बाद ये आशंका है कि आदर्श कॉलोनी से खरीदी गई जहरीली शराब से ही उनकी मौत हुई है। साथ ही उन्होंने उसके साथ बासी मुर्गा भी खाया था। एसएसपी सतपाल अंतिल के नेतृत्व में आदर्श कालोनी में कई थानों की फोर्स के साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए लाहन भी नष्ट करने की कार्रवाई की गई। खबर है कि लंबे समय से आदर्श कालोनी में अवैध रूप से शराब बनाने का धंधा चलाया जा रहा है।

एसएसपी ने क्या कहा?

हालांकि परिजनों ने पहले इस बात पर ज्यादा गौर नहीं किया लेकिन जब बारी-बारी से पांचों की मौत हुई तो परिजनों को शक हुआ। ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो एसएसपी के नेतृत्व में आदर्श कॉलोनी में मजिस्ट्रेट और कई थानों की फोर्स के साथ छापेमारी की गई। एसएसपी ने कहा, आदर्श कॉलोनी में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ लगातार पुलिस छापेमारी अभियान चला रहा है। गुरुवार को भी मजिस्ट्रेट और कई थानों की फोर्स के साथ छापेमारी की गई। कॉलोनी के हर घर की सघन तलाशी ली गई। अवैध रूप से शराब बनाने वालों का डोजियर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की भी सूची बनाई जा रही है। UP News

उत्तर प्रदेश में मंगेश यादव के बाद अब अजय का एनकाउंटर, 1 लाख का इनाम था

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version