Site icon चेतना मंच

UP News : मनियर नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

UP News

Fraud case against the newly elected President of Maniyar Nagar Panchayat

बलिया (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की मनियर नगर पंचायत सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) की नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष रीतू देवी के खिलाफ पुलिस ने जन्मतिथि में हेरफेर कर धोखाधड़ी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

UP News

यूपी में का बा गाने वाली नेहा सिंह राठौर का बड़ा दावा आखिरी दम तक लडूंगी और गाऊंगी

बीएसए की शिकायत पर दर्ज की गई एफआईआर

बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीराम सिंह की तहरीर पर मनियर नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रीतू देवी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा छल), 420 (धोखाधड़ी), 467 व 468 (दस्‍तावेजों की हेराफेरी) व 471 (नकली प्रमाण पत्र का बेईमानी से उपयोग) के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि बीएसए ने शिकायत में आरोप लगाया है कि मनियर नगर पंचायत की अध्यक्ष ने अपनी जन्मतिथि में हेरफेर की है।

UP News

Passport Dispute : राहुल को तीन वर्ष के लिए पासपोर्ट मिलने का रास्ता साफ, कोर्ट ने दी एनओसी

भाजपा की बुचिया को रीतू ने हराया था

गौरतलब है कि जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने हेरफेर कर रीतू द्वारा अपनी आयु 32 वर्ष दिखाए जाने संबंधी मामले की जांच के आदेश बीएसए को दिए थे। बीएसए ने जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई है। बलिया जिले में अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए आरक्षित मनियर नगर पंचायत सीट पर सपा उम्‍मीदवार रीतू ने 4919 मत पाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार बुचिया को 1609 मतों से पराजित किया था। इस सीट पर कुल सात उम्‍मीदवार चुनाव लड़े थे।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version