UP News /सुलतानपुर: यूपी के सुल्तानपुर शहर में शनिवार की शाम को जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक सरकारी डॉक्टर की पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने जानकारी दी कि कोतवाली नगर क्षेत्र में शनिवार की शाम को जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health centre) में तैनात डॉक्टर घनश्याम त्रिपाठी (Ghanshyam Tripathi) की पीटकर हत्या कर दी गई।
UP News in hindi
सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेन वर्मा ने बताया कि कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर कोतवाली समेत कई टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।
मृतक चिकित्सक डा. घनश्याम त्रिपाठी (53) की पत्नी निशा त्रिपाठी ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर नारायणपुर निवासी लोगों ने उनके पति की हत्या कर दी। निशा ने बताया, शनिवार की शाम को मेरे पति घर आये और मुझसे तीन हजार रुपये मांगे और कहा कि नक्शा वाले को देने हैं। इसके बाद वह पैसा लेकर चले गए। कुछ देर बाद मेरे पति एक रिक्शा से घायल अवस्था में घर पहुंचे।
निशा के मुताबिक, उनके पति ने बताया कि नारायणपुर निवासी जगदीश नारायण सिंह के बेटे ने उनपर हमला किया। घायल चिकित्सक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। मृतक की पत्नी ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर के पीछे जमीन को लेकर विवाद था।
घटना की जानकारी मिलने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिलाध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा, पूर्व विधायक देवमणि दुबे जिला अस्पताल पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। पूर्व विधायक देव मणि द्विवेदी ने कहा कि ऐसी जघन्य घटना पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। UP News in hindi
Noida News : नोएडा में शुरू हुई रामलीला मंचन की तैयारी, हुआ भूमि पूजन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।