Thursday, 25 April 2024

UP News : गणेश उत्सव में मंच पर गिरे ‘हनुमान’, लेकिन उठे नहीं

Lucknow : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मनाए जा रहे गणेश उत्सव के दौरान मंच पर डांस कर रहे…

UP News : गणेश उत्सव में मंच पर गिरे ‘हनुमान’, लेकिन उठे नहीं

Lucknow : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मनाए जा रहे गणेश उत्सव के दौरान मंच पर डांस कर रहे युवक अचानक गिरा और फिर नहीं उठा। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरु में लोगों को लगा कि युवक एक्टिंग कर रहा है। लेकिन, जब कई मिनट बाद भी युवक नहीं उठा तो लोग स्टेज पर पहुंचे। वह बेहोशी की हालत में था, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का मानना है कि उसकी मौत हार्टअटैक से हुई। 35 साल के युवक का नाम रवि शर्मा था।

घटना शनिवार रात को बंशी गोहरा इलाके में हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, रवि शर्मा रामलीला और अन्य उत्सवों में पिछले 15 साल से हनुमान का रोल निभा रहा था। जब भी आसपास के इलाके में रामलीला होती थी तो उसे जरूर बुलाया जाता था। युवक को किसी तरह की कोई बीमारी भी नहीं थी। रवि शर्मा, मैनपुरी के राजा के बाग में परिवार के साथ रहते थे। रवि ने ही मैनपुरी में झांकी की शुरुआत की थी। इसलिए उनको लोग झांकी गुरु भी कहते थे। रवि के तीन भाई हैं। पिछले 15- 20 साल से वह भजन संध्या, कीर्तन, देवी जागरण जैसे कार्यक्रमों में भाग अभिनय करते थे।

डांस करते-करते युवक की मौत से जुड़े दो वीडियो सामने आए हैं। पहला वीडियो 45 सेकंड का है। इसमें हनुमान की ड्रेस में युवक स्टेज पर धीरे-धीरे डांस कर रहा है। कुछ मिनट डांस के बाद अचानक उसे घबराहट होती नजर आ रही है। वह स्टेज से हटने की कोशिश करता है। हाथ को मुंह में लगाता है। तभी वह बेहोश होकर नीचे गिर जाता है। वहीं, दूसरे वीडियो में युवक को उठाने और हॉस्पिटल ले जाने से जुड़े विजुअल्स है।

Related Post