UP News : उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले में रहने वाले युवक ने एक महिला को शादी का झांसा देकर उसका इस्तेमाल किया । महिला को जब युवक की मंशा का पता चला तो महिला ने चौकने वाला काम किया जिसके बाद युवक अस्पताल में है।
क्या है पूरी घटना?
यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले का है । जहाँ युवक हेम शंकर पर उसकी प्रेमिका प्रिया (काल्पनिक नाम ) ने उसके ऊपर तेज़ाब फेंक दिया। तेजाब गिरते ही हेम शंकर की चीख निकल गई ।हेम शंकर की चीख सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। हेम शंकर पेशे से व्यापारी है घटना के समय वह अपनी दुकान पर ही था। अस्पताल में भर्ती व्यापारी हेम शंकर ने पुलिस को बताया की उसकी दोस्ती प्रिया (काल्पनिक नाम ) से थी। पिछले सप्ताह उसकी शादी तय हुई थी। यह बात उसने अपनी महिला मित्र प्रिया (काल्पनिक नाम ) को बताई। इस बात से प्रिया नाराज़ हो गई और हेम शंकर की दुकान पर जाकर उस पर तेज़ाब फेंक दिया।
उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने महिला प्रिया को गिरफ़्तार कर लिया है।आगरा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि प्रिया शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे भी है। प्रिया ने हेम शंकर पर भी गंभीर आरोप लगाए है। प्रिया ने बताया कि हेम शंकर ने कहा था कि वह उससे शादी करेगा। शादी का झाँसा देकर हेम शंकर ने उसका इस्तेमाल किया है और शादी किसी और से करने जा रहा है। UP News
UP के आगरा में शादीशुदा प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर तेज़ाब फेंक दिया। पुलिस ने 3 बच्चो की माँ असमा को अरेस्ट कर लिया है। अस्पताल में भर्ती व्यापारी हेमशंकर ने पुलिस को बताया की उसकी दोस्ती असमा से थी। पिछले सप्ताह उसकी शादी तय हुई थी। यह बात उसने अपनी मित्र असमा को बताई। इस बात से… pic.twitter.com/tkyqJYzoU8
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) July 29, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कर दी बड़ी अपील, भगवान शिव जैसा अनुशासन रखें
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।