Monday, 17 March 2025

शादी में दिखा रहे थे हीरोपंति, वीडियो वायरल होते ही पहुंच गए जेल

UP News : सोशल मीडिया के इस दौर में युवाओं को शादी में गुंडागर्दी करते हुए वीडियो बनाने का काफी…

शादी में दिखा रहे थे हीरोपंति, वीडियो वायरल होते ही पहुंच गए जेल

UP News : सोशल मीडिया के इस दौर में युवाओं को शादी में गुंडागर्दी करते हुए वीडियो बनाने का काफी शौक है। आजकल के युवा बिना कुछ सोचे-समझे कहीं भी भौकाल दिखाना शुरू कर देते हैं जिसके बाद पुलिस को उन्हें सबक सिखाने के लिए सख्ती दिखानी पड़ती है। बहरहाल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक शादी के विदाई समारोह के दौरान भौकाल दिखाना दो युवकों को अच्छा खासा भारी पड़ गया।

जानकारी के मुताबिक ये पूरी घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट के मटियारी इलाके की बताई जा रही है। जहां शादी के विदाई समारोह के दौरान दो युवकों को मजे-मजे में बवाल काटना काफी भारी पड़ गया। दरअसल चिनहट इलाके में दो युवकों ने शादी के इस खुशी के मौके पर हर्ष फायरिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दोनों युवक दूल्हे की कार के सामने से अवैध पिस्तौल से फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूल्हा सनरूफ खोलकर खड़ा है और आसपास कई लोग मौजूद हैं।

पुलिस ने अवैध तमंचा किया बरामद

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान वैभव पंडित और अमन रावत के रूप में की गई है। दोनों लड़कों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से अवैध तमंचे भी बरामद किए गए हैं। गनीमत रही कि इस फायरिंग में किसी को कोई चोट नहीं आई। इस घटना ने आसपास के इलाके में दहशत फैला दी थी। अगर गोली किसी को लग जाती तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था।

DCP ने क्या कहा?

लखनऊ के DCP पूर्वी जोन शशांक सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि,  दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। फायरिंग की घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और फिलहाल मौके पर शांति-व्यवस्था बनाए रखी गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि अगर कोई भी इस तरह से भौकाल दिखाते हुए नजर आएगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। UP News

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ा रही विनय विंग्स संस्था, बांटे सेनेटरी पैड

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post