Site icon चेतना मंच

लखनऊ में तेज बारिश से हाल बेहाल, विधानसभा में भी घुसा पानी

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज तेज बारिश ने लखनऊ वासियों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है। बारिश का आलम यह है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी पानी भर गया है। पानी भर जाने के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दूसरे गेट से निकल गया। आपको बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र चल रहा है।

तेज बारिश में डूबा विधानसभा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को तेज बारिश ने लखनऊ वासियों का बुरा हाल कर दिया है। तेज बारिश के कारण लखनऊ शहर में जगह-जगह पानी भर गया है। खासकर यूपी विधानसभा में भी बारिश का पानी भर जाने के कारण वहां तैनात सुरक्षाकर्मी दीवार पर चढ़ गए। लखनऊ में विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के दौरान कई नेता मौजूद थे।

बारिश के बाद लखनऊ का हुआ बुरा हाल UP News

बारिश का पानी भर जाने के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गेट नंबर 1 से निकल गया। गेट नंबर 7 पर भारी जल भराव की खबर है इसके अलावा लखनऊ नगर निगम के दफ्तर में भी पानी भर गया। बारिश के कारण लखनऊ के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सोशल मीडिया पर चल रही तस्वीरों में लखनऊ के कई इलाके पानी में डूबे हुए दिख रहे हैं। मूसलाधार बारिश के कारण हुए जल भराव से लखनऊ का बुरा हाल हुआ है। UP News

नोएडा के बाद लखनऊ में कोचिंग सेंटरों पर बड़ा एक्शन, 20 सेंटर किए सील

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version