Site icon चेतना मंच

UP News: हाईकोर्ट के जज का अर्दली लेता था ऑनलाइन बख्शीश, हुआ निलंबित

UP News

UP News

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हाईकोर्ट के जर्ज को अर्दली को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि अर्दली पेटीएम के जरिए ऑनलाइन बख्शीश लेता था। अर्दली को मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजेश बिंदल के आदेश पर निलंबित कर दिया गया। हाईकोर्ट जज के अर्दली की करतूत सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चीफ जस्टिस ने इसे गंभीरता से लिया है। इसी के साथ रजिस्ट्रार को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।

UP News

आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट कैंपस में वर्दी पर पेटीएम का वॉलेट लगाकर वकीलों से बख्शीश लेने वाले कोर्ट अर्दली राजेंद्र कुमार को महानिबंधक ने निलंबित कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश ने वायरल फोटो को गंभीरता से लिया और आदेश दिया। जिसके बाद हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग ने निलंबन का आदेश दिया। निलंबन की अवधि के दौरान राजेंद्र कुमार नजारत सेक्शन से संबद्ध रहेगा।

Advertising
Ads by Digiday

इस आदेश के बाद कोर्ट की अनुमति के बिना वह अपना स्टेशन भी नहीं छोड़ सकेगा। इसी के साथ निलंबन भत्तों का भुगतान भी होता रहेगा। आरोप है कि कैंपस में वह अपनी वर्दी पर पेटीएम वॉलेट लगाकर घूमता था। वकीलों द्वारा फुटकर न होने की बात कहे जाने पर उसके द्वारा वकीलों से उसी पेटीएम वॉलेज पर बख्शीश ली जाती थी। पेटीएम से ही वकीलों से ऑनलाइन टिप का भुगतान भी करवाया जाता था।

ज्ञात हो कि बीते दिनों वायरल हुए फोटो में अर्दली का चेहरा स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा था। मामला संज्ञान में आने के बाद जांच करवाई गई और उसके बाद स्पष्ट हुआ कि यह अर्दली कोई और नहीं बल्कि राजेंद्र कुमार है। इसके बाद जस्टिस अजीत कुमार ने इसकी शिकायत मुख्य न्यायधीश से भी की थी। मुख्या न्यायाधीश ने मामले में महानिबंधक को पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके बाद ही राजेंद्र कुमार को निलंबित कर नजारत विभाग से अटैच किया गया।

Uttrakhand News: छात्र को निर्वस्त्र कर बनाया वीडियो और की पिटाई

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version