Site icon चेतना मंच

मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, 10 की मौत, 3 घायल

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मिर्जापुर में एक ट्रक और ट्रैक्टर के बीच जोरदार भिडंत हो गई जिसकी चपेट में आकर 10 लोगों के मौत की खबर है जबकि तीन लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि ट्रैक्टर में कुल 13 मजदूर सवार होकर घर लौट रहे थे लेकिल इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। इस पूरी घटना से आसपास के इलाके में हाहाकार मच गया वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

घर लौट रहे थे मजदूर

मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव के पास हुआ है। हादसे में अब तक 10 लोगों के मारे जाने और तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। इस हादसे से चीख-पुकार मच गई वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर लम्बा जाम लगा दिया। जिसके बाद प्रशासन नाराज लोगों को मनाने की लगातार कोशिश कर रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी पर एफआईआर दर्ज की जा रही है और जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

सीएम योगी ने जताया शोक

इस हादसे का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। UP News

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए खोल दिया खजाना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version