UP News : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य और अध्यात्म का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला। राज्य के हर जिले, हर नगर और गांव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। राजनेता, कलाकार और आमजन सभी इस दिन योग के रंग में रंगे नजर आए। UP News
गोरखपुर से सीएम योगी ने दिया संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में योगाभ्यास कर कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, योग केवल शरीर की कसरत नहीं, बल्कि आत्मा को ऊर्जा देने वाला साधन है। जब व्यक्ति स्वस्थ होता है, तभी वह अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकता है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को योग कार्यक्रम में सबसे आगे बढ़-चढ़कर भाग लेते देखा गया। UP News
लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया योग
लखनऊ के गोमती नगर स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित योग सत्र में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शामिल हुए। कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नेतृत्व में एमएलसी मुकेश शर्मा, नीरज सिंह और धर्मपाल सिंह समेत अनेक प्रमुख नेता मौजूद रहे। उन्होंने योग को नए भारत का स्वास्थ्य मंत्र बताया। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में योगाभ्यास किया। नगर विकास विभाग की पहल पर प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 100 से अधिक योग पार्कों का विकास किया गया, जिनमें आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी।
मथुरा में हेमा मालिनी ने किए 10 विशेष आसन
मथुरा से सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने स्थानीय योग कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए 10 तरह के योग आसन किए। उन्होंने कहा, योग मेरी दिनचर्या का अहम हिस्सा है और मैं इसके जरिए समाज को प्रेरित करने का प्रयास कर रही हूं। अयोध्या की पवित्र भूमि राम की पैड़ी पर भी योग दिवस का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, नोडल अधिकारी अनिल गर्ग, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और रुदौली विधायक रामचंद्र यादव सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। योग दिवस की इस व्यापक भागीदारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारतवर्ष, विशेषकर उत्तर प्रदेश, योग को केवल व्यायाम नहीं बल्कि जीवन का दर्शन मानकर आत्मसात कर चुका है। UP News