Site icon चेतना मंच

‘बाबा के राज’ में वार्डेन की दबंगई, छात्राओं पर बरसाए डंडे

UP News

UP News

UP News :  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से छात्राओं की पिटाई का मामला सामने आया है। जहां गोरखपुर के एक स्कूल की वार्डेन ने छात्राओं बूरी तरीके से पिटाई कर दी, बताया जा रहा है छात्राएं अपनी जान बचाने के लिए चिखती रही, लेकिन बेरहम वार्डेन ने उनकी एक न सुनी। सोशल मीडिया पर इस घटना का भी वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वार्डेन सभी छात्राओं को बेरहमी से मारती नजर आ रही है। इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद बीएसए ने जांच के आदेश दे दिए हैं। यह पूरी घटना गोरखपुर के विकास खंड खजनी क्षेत्र अंतर्गत उसवां बाबू स्थित कस्तूरबा गांधी स्कूल की बताई जा रही है।

पिटाई से छात्राओं के शरीर में हो गए हैं घाव

वार्डेन की पिटाई के कारण छात्राएं बूरी तरीके से घायल हो गई है। साथ ही शरीर में कई जगह घाव भी हो गए है। इस घटना में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा मामला संज्ञान में आते ही विभागी जांच और पुलिस की जांच की जा रही है। क्योंकि यह पूरा मामला 2 अगस्त 2024 का बताया जा रहा है।

क्या है मामला? UP News

वहीं घटना के बाद बीएसए द्वारा भेजी गई जांच टीम ने इस पूरे मामले में एक रिपोर्ट तैयार की है। जिसमें वार्डेन पर आरोप लगा है कि वह सीसीटीवी कैमरा बंद करके छात्राओं से पूरे स्कूल में झाड़ू-पोछा लगवाती हैं। छात्राओं द्वारा साबुन, तेल, सर्फ, सेनेटरी पैड और कापी मांगने पर वार्डेन गलत शब्दो का इस्तेमाल करती है और यह सारा सामना प्रयोग देने से मना कर देती हैं।

जांच टीम ने पाया छात्राओं को बेरहमी से पीटा

बता दें सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है वह सच में डरा देने वाली है। इनमें जिन छात्राओं की पिटाई होती दिख रही है उनका नाम द्विव्यांशी कन्नौजिया, रोशनी, कुमारी, शालू कुमारी, शिवांगी, अनुष्का गुप्ता है। इन सभी ने जांच टीम को बताया है कि वार्डेन ने डंडे से उनकी बेरहमी से पिटाई की है। जिसके कारण उनके हाथ, पैर समेत शरीर के अन्य जगहों काफी चोटें आई है। आरोप है कि छात्राओं को फिनायल और एसिड से ट्वायलेट साफ करवाती थी, इसके लिए उन्हें ब्रश भी नहीं दिया जाता था।। रसोईया द्वारा भोजन पकाने में घोर लापरवाही बरती जाती है, वार्डेन द्वारा मेन्यू के अनुसार खाना नहीं बनवाती थी।

वार्डेन को भेजा गया नोटिस

वहीं इस मामले के वायरल होने के बाद जांच टीम की रिपोर्ट के लगे कई गंभीर आरोपों के आधार पर बीएसए ने वार्डेन को नोटिस दिया है। इस नोटिस में उन्होंने इस घटना के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है। इसी के बाद विभाग आगे की कार्रवाई करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि विभाग वार्डेन की संविदा समाप्त कर सकता है। UP News

सुंदरता तथा बहादुरी का गजब मिश्रण है इस महिला IPS अधिकारी में, 15 महीने में 16 एनकाउंटर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version