Site icon चेतना मंच

UP News : गोरखपुर में रिश्तेदार ने नाबालिग छात्रा का वायरल किया अश्लील फोटो

UP News: In Gorakhpur, relative made obscene photo of minor girl student viral

UP News: In Gorakhpur, relative made obscene photo of minor girl student viral

 

UP News :  गोरखपुर में एक नाबलिग छात्रा अपने ही रिश्तेदारों का शिकार हो गई। छात्रा के घर शादी में आए एक युवक ने पहले उससे दोस्ती की और फिर उसका अश्लील फोटो-वीडियो बना लिया। अब वो उससे शादी करने की जिद करके परेशान कर रहा है। जब छात्रा ने शादी करने से इंकार किया तो युवक ने उसे धमकी दी और फिर उसका अश्लील फोटो- वीडियो वायरल कर भी दिया। युवक छात्रा का रिश्तेदार है और उसके इस काम में उसके दो चाचा भी शामिल हैं।

UP News :

 

वो पिछले 6 महीने से छात्रा का फोटो-वीडियो उसके रिश्तेदारों और परिवार के लोगों के मोबाइल पर भेज रहा है। घटना चौरीचौरा इलाके के एक गांव की है। छात्रा के परिवार के लोगों का कहना है, घटना के बाद से ही इसकी शिकायत पुलिस से लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक की गई। लेकिन, मामले के करीब 6 महीने बीत जाने के बाद अब इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

3 के खिलाफ दर्ज हुई FIR
इंस्पेक्टर चौरीचौरा सुधीर सिंह ने बताया, छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक अमरजीत और उसके दो चाचा मुनीब और रणजीत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तीनों आरोपी खोराबार इलाके के कुरमौल के रहने वाले हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बेटी की शादी में घर आया था युवक
चौरीचौरा इलाके के एक गांव के रहने वाले छात्रा के पिता ने बताया, उनकी 4 बेटियां हैं। जिसमें तीसरी नंबर की बेटी की शादी 19 मई, 2022 को हुई। शादी में सभी रिश्तेदार भी आए हुए थे। रिश्तेदारों में छात्रा के पिता के साले के बेटा और उनका नाती भी पहुंचे थे। शादी के दौरान ही आरोपी अमरजीत की छात्रा से दोस्ती हो गई।

7 महीने पहले बनाया छात्रा का अश्लील फोटो-वीडियो
वहीं, छात्रा के पिता बताया, उनका ससुराल खोराबार के छोटकी कुरमौल में है। लेकिन, शादी के बाद से ही उनके साले का पूरा परिवार पंजाब रहने लगा। 7 महीने पहले छठ पूजा में अमरजीत उनके घर आया था।

जहां, उनकी छोटी नाबालिग बेटी से एक ​बार फिर उसकी मुलाकात हुई। अमरजीत घर में सब से बातचीत करता था और काफी घुल-मिल गया था। इसी बीच एक दिन शाम को अमरजीत और छात्रा खेत की ओर टहलने चले गए। आरोप है कि इस दौरान अमरजीत ने अपने फोन में छात्रा का अश्लील फोटो-वीडियो बना लिया।

6 महीने से नाबालिग फोटो कर रहा है वायरल
पिता ने बताया, उनके घर से वापस जाने के बाद अमरजीत उनकी नाबालिग बेटी से शादी करने की जिद करने लगा। जब बेटी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो वह उसे धमकी देने लगा। आरोेप है, इसके बाद अमरजीत में सबसे पहले नाबालिक की अश्लील फोटो-वीडियो उसकी बड़ी बहन और उसके पति के मोबाइल पर भेजना शुरू किया। जब पिता को यह बात पता चली तो वो अपने साले के घर गए। लेकिन, उसके घर वाले उनकी बात पर विश्वास करने को तैयार नहीं हुए और उसके दो चाचा ने मिलकर उन्हें डांटकर भगा दिया।

Raipur Political : भाजपा के एजेंट की तरह कार्य कर रहा है प्रवर्तन निदेशालय : बघेल

Exit mobile version