Site icon चेतना मंच

उत्तर प्रदेश में गुंडों को उल्टा लटकाकर लगा देते थे मिर्ची, CM योगी का बयान

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बयान में यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में गुंडों को उल्टा लटकाकर नीचे से मिर्ची का धुआं छोड़ देते थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस ताजा बयान को लोग खूब चटकारे ले-लेकर पढ़ रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा बयान दिया हो।

UP News

उत्तर प्रदेश में गुंडों का सही ईलाज

आपको बता दें कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जम्मू-कश्मीर में थे। जम्मू-कश्मीर के कठुवा में एक जनसभा में उत्तर प्रदेश के CM योगी ने गर्मजोशी वाला भाषण दिया। उन्होंने कहा कि आज अगर कोई उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी करता है, तो हम उसे उल्टा लटका देते हैं। अगर कोई फिर भी नहीं समझता तो उसे नीचे से मिर्ची का धुआं सुंघा देते हैं।

उत्तर प्रदेश के CM योगी ने कहा कि पिछले 7 साल में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ. हमें अब कर्फ्यू लगाने की जरूरत नहीं है। कांवड़ यात्रा अब शांतिपूर्वक होती है। धार्मिक स्थलों पर माइक का प्रयोग नहीं किया जाता है। मैं आप सभी जम्मू-कश्मीर वासियों से अनुरोध करता हूं कि रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या जरूर आएं।

कठुवा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं योद्धाओं की इस भूमि को नमन करता हूं। माता त्रिपुर सुंदरी, माता सुकराला और मां वैष्णो देवी को नमन करता हूं और नवरात्रि के शुभ अवसर पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।

उत्तर प्रदेश का जोरावर सिंह को नमन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की जनता की तरफ से महान डोगरा योद्धा जनरल जोरावर सिंह को याद करते हुए उन्हें भी नमन किया। साथ ही कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद की जड़ धारा 370 को हटाने के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं। यूपी के सीएम ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि भारत में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। पाकिस्तान को देखो, वह भीख का कटोरा लेकर दुनिया भर में घूम रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमें पिछले 10 वर्षों के विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने की जरूरत है। पीएम मोदी आपसे समर्थन मांग रहे हैं। डॉ. जितेंद्र सिंह (बीजेपी प्रत्याशी) आपका समर्थन मांग रहे हैं। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कठुवा में दिया गया यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, रूक जाएगी धोखाधड़ी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version