Friday, 29 March 2024

UP News : खुलने लगी एडमिशन में भ्रष्टाचार की परतें, अब तक 12 गिरफ्तार, कई और पुलिस की रडार पर

Lucknow : लखनऊ। ‘चेतना मंच’ की मुहिम का ही नतीजा है कि उत्तर प्रदेश के आयुष कालेजों में हुए भ्रष्टाचार…

UP News : खुलने लगी एडमिशन में भ्रष्टाचार की परतें, अब तक 12 गिरफ्तार, कई और पुलिस की रडार पर

Lucknow : लखनऊ। ‘चेतना मंच’ की मुहिम का ही नतीजा है कि उत्तर प्रदेश के आयुष कालेजों में हुए भ्रष्टाचार की अब परतें खुलने लगी हैं। इस मामले में एसटीएफ ने बड़ा एक्शन लिया है। उसने निलंबित आयुर्वेद निदेशक प्रो. एसएन सिंह समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे खेल का मास्टर माइंड काउंसिलिंग वेंडर कुलदीप सिंह वर्मा को भी काबू किया गया है। इस मामले को ‘चेतना मंच’ ने प्रमुखता से उठाया था और इस भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए अभियान चलाया था। आखिर, हमारी मुहिम रंग लाई।

UP News :

आयुष कालेजों में एडमिशन के लिए हुए भ्रष्टाचार को चेतना मंच ने देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला बेहद गंभीर मामला मानते हुए इसके खिलाफ मुहिम चलाई। इस खबर के प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध कंेद्र सरकार को भेजा था। सीबीआई जब तक अपना काम शुरू करती, उससे पहले ही यूपी एसटीएफ ने अपनी सक्रियता बढ़ाई और इस मामले में सख्त एक्शन लिया।

Mister Mummy : एक्टर रितेश देशमुख ने भी किया आयुष्मान खुराना वाला काम , बीवी जेनेलिया के साथ बने मिस्टर मम्मी

एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि मुख्य किरदार कुलदीप के गिरफ्त में आते ही इस हेराफेरी की सभी परतें पूरी तरह से खुल गईं हैं। इसी के आधार पर निलंबित आयुर्वेद निदेशक प्रो. एसएन सिंह, दाखिला काउंसिलिंग प्रभारी प्रो. उमाकांत यादव, आयुर्वेद निदेशालय में काउंसिलिंग की फीस जमा करने की जिम्मेदारी संभालने वाले लिपिक राजेश सिंह और उसके सहयोगी लिपिक कैलाश चंद्र भास्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा काउसिलिंग कराने वाली एजेंसी बी3 सॉफ्ट सॉल्यूशन से जुड़े 8 कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनमें गौरव गुप्ता, हर्षवर्धन तिवारी, सौरभ मौर्य, रूपेश श्रीवास्तव, रूपेश रंजन पांडेय, इंद्र देव मिश्रा और प्रबोध कुमार सिंह शामिल हैं। एसटीएफ ने 13 दिनों की पड़ताल के बाद यह कार्रवाई की है।

UP News :

काउसिलिंग कमेटी के सचिव होने के नाते प्रो. एसएन सिंह की दाखिला सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी थी, जिसे वह ठीक से नहीं निभा पाए। बताया जा रहा है कि प्रो. सिंह से कुलदीप के साथ सांठगांठ कर कॉलेजों के दाखिलों में बड़ी हेराफेरी की। इसमें निदेशालय के प्रभारी अधिकारी प्रो. उमाकांत यादव और फाइनेंस का काम देखने वाले बाबू राजेश सिंह की मिलीभगत भी सामने आई है। गिरफ्तार किए गए प्रो. सिंह ने चार नवंबर को हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने दाखिला काउंसिलिंग के लिए कार्यदायी संस्था अपट्रॉन पावरट्रॉनिक्स लि. और उसके द्वारा नामित वेंडर वी-3 सॉल्यूशन के कर्ताधर्ता कुलदीप पर आरोप लगाए थे। कहा था कि उसी के द्वारा नीट परीक्षाफल के मूल डाटाबेस और अधिकृत वेबसाइट में छेड़छाड़ कर यूजी पाठयक्रमों में ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ऐसे छात्रों को प्रवेश दे दिया जो अर्हता पूरी नहीं करते थे।

महिलाओं के प्रेग्नेंट न होने में महिलाओं से ज्यादा जिम्मेदार हैं पुरूष

डाटाबेस में हेराफेरी करते हुए ऐसे 891 छात्रों को दाखिला दिलाया गया। इनमें से 22 ऐसे मिले जो नीट में शामिल ही नहीं हुए थे। जबकि अन्य की मेरिट काफी कम थी। मामले की सीबीआई से जांच के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से पहले की सिफारिश कर रखी है।

Related Post