UP News

UP News : उत्तर प्रदेश में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अब गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की दिशा में अहम कदम उठाए गए हैं। इस कार्य के तहत गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर जिलों से होकर गुजरने वाला 120 मीटर चौड़ा ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे तैयार किया जा रहा है। इस परियोजना के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।

बैनामा पर पूर्ण रोक, अधिकारियों को चेतावनी

इस बीच, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) ने अधिसूचित क्षेत्रों में भूमि की खरीद-फरोख्त पर पूर्ण रोक लगा दी है। प्राधिकरण ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर की जिन तहसीलों से यह लिंक रोड गुजरने वाली है, वहां अगर बैनामा होते पाए गए तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस निर्णय का मकसद यह है कि परियोजना की अधिसूचित भूमि में कोई अवैध लेन-देन न हो और सरकारी योजना को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से लागू किया जा सके। UP News

56 गांवों की भूमि होगी अधिग्रहीत

इस लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कुल 56 गांवों की भूमि पर प्रस्तावित है। इसमें गौतमबुद्धनगर के 8 गांव, बुलंदशहर के 48 गांव, जिनमें
14 गांव खुर्जा तहसील व अन्य गांव बुलंदशहर, सियाना, और शिकारपुर तहसीलों से होंगे। यह 120 मीटर चौड़ा लिंक एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे के सियाना क्षेत्र (बुलंदशहर) में 44.3 किलोमीटर दूरी से शुरू होकर यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर-21 (फिल्म सिटी के पास) 24.8 किलोमीटर दूरी तक जाएगा। पहले इसका प्रस्तावित रूट यमुना सिटी के कई सेक्टरों से होकर गुजरता था, जिससे शहरी योजनाओं पर असर पड़ता। लेकिन अब नए अलाइनमेंट के तहत सेक्टरों को बचाते हुए यह सीधा सेक्टर-21 से जोड़ा जाएगा। यह करीब 4000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली महत्वाकांक्षी परियोजना होगी। UP News

राष्ट्रीय संपर्क का केंद्र बनेगा नोएडा एयरपोर्ट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गंगा एक्सप्रेसवे का सीधा जुड़ाव बनने के बाद मेरठ से प्रयागराज तक की यात्रा होगी सुगम। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे (आगरा से ग्रेटर नोएडा तक) और नोएडा एयरपोर्ट एक साझा नेटवर्क में जुड़ जाएंगे। इससे देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों में आसान और तेज आवाजाही की सुविधा मिलेगी। UP News

औद्योगिक सेक्टरों को भी मिलेगा फायदा

लिंक एक्सप्रेसवे का सीधा जुड़ाव यमुना सिटी के औद्योगिक सेक्टर-28, 29, 32 और 33 से भी होगा, जिससे विशेष रूप से कार्गो और मालवाहक वाहनों को एयरपोर्ट तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। यह भविष्य में लॉजिस्टिक्स हब और औद्योगिक निवेश को भी बढ़ावा देने में सहायक होगा। लिंक एक्सप्रेसवे न केवल नोएडा एयरपोर्ट को राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ेगा, बल्कि पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास को भी नई रफ्तार देगा। सरकार की प्राथमिकता है कि अधिग्रहण और निर्माण कार्य में पारदर्शिता बनी रहे, और समय से पहले इस योजना को क्रियान्वित किया जाए। UP News

योगी सरकार की बड़ी पहल, श्रद्धालुओं को कराएगी धार्मिक यात्रा, देगी 10 हजार रुपए

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।