Friday, 10 January 2025

UP News: टीवी सीरियल देखकर बनाया प्लान और बेवफा प्रेमिका को उतार दिया मौत के घाट

UP News: प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में जंघई इलाके में दो दिन पूर्व अरहर के खेत में मिली एक युवती…

UP News: टीवी सीरियल देखकर बनाया प्लान और बेवफा प्रेमिका को उतार दिया मौत के घाट

UP News: प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में जंघई इलाके में दो दिन पूर्व अरहर के खेत में मिली एक युवती की लाश मामले में पुलिस ने आरोपी एक युवक को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी प्रीतम ने पुलिस को बताया कि उसने टीवी सीरियल देखकर वारदात को अंजाम दिया था। प्रीतम ने कहा कि युवती किसी दूसरे को चाहने लगी थी और इसी के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया।

UP News

आरोपी ने युवती को खेत में बुलाकर उसके साथ रेप किया। आरोपी के वार से युवती बेहोश हो गई और फिर उसने ब्लेड से उसका गला रेत दिया। मामले में पुलिस ने आलाकत्ल को भी बरामद कर लिया है। आरोपी वीरेसांव गांव का रहने वाला है। उसका कहना है कि युवती से वह कई वर्षों से प्रेम करता था। लड़की के पिता उसके दूर के रिश्तेदार भी है। ऐसे में उसका आना-जाना भी युवती के घर पर था। लड़की जंघई में के पीजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। प्रीतम आए दिन किशोरी से मिलता और उससे नजदीकी बढ़ा ली।

TV सीरियल देखकर बनाया हत्या का प्लान

प्रीतम में बताया कि युवती ने इस बीच किसी और से भी नजदीकी बढ़ा ली थी। इस मामले के जानकारी होने के बाद वह आग-बबूला हो गया। प्रीतम में युवती से शादी की बात की तो उसने मना कर दिया और इसी के बाद उसकी हत्या का प्लान बनाया गया। पुलिस के अनुसार प्रीतम ने टीवी सीरियल देखकर ही प्रेमिका की हत्या का प्लान तैयार किया। उसने युवती से फोन पर बात कर उसे असवा गांव के अरहर के खेत में बुलाया और वहां उसके साथ रेप किया। इसके बाद गर्दन पर वार कर युवती को बेहोश किया और फिर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार, मोबाइल, बैग आदि चीजों को भी बरामद कर लिया है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post