Tuesday, 25 March 2025

उत्तर प्रदेश विधानसभा में थूक रहे विधायक

UP News : उत्तर प्रदेश में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी थी तब उन्होंने सभी सराकरी…

उत्तर प्रदेश विधानसभा में थूक रहे विधायक

UP News : उत्तर प्रदेश में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी थी तब उन्होंने सभी सराकरी कार्यालयों में पान थूकने और गुटखा आदि खाकर आने पर पूरी तरह रोक लगाई थी। साथ ही उत्तर प्रदेश विधानसभा को अपग्रेड करते हुए जहां इसे पेपरलेस बनाया गया वहीं साफ-सफाई की खास व्यवस्था की गई। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश के माननीय अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर माननीयों की ये हरकत चर्चा का विषय बनी हुई है।

सतीश महाना ने उठाया मामला

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन में कुछ विधायकों द्वारा पान मसाला खाकर थूकने के मामले को गंभीरता से उठाया। उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, यह सदन की प्रतिष्ठा के खिलाफ है और इस प्रकार की हरकतों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सतीश महाना ने बताया कि, उन्होंने खुद इस दाग को साफ करने की कोशिश की और इस मामले को लेकर अन्य विधायकों से आग्रह किया कि वे इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए कदम उठाएं। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें थूक के धब्बे को साफ देखा जा सकता है।

किसी व्यक्ति को नहीं करना चाहता अपमानित

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना कहते हैं, “आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे विधानसभा के इस हॉल में किसी सदस्य ने पान मसाला खाकर थूका है। इसलिए मैं यहां आया और उसे साफ करवाया। मैंने वीडियो में विधायक को देखा है। लेकिन मैं किसी व्यक्ति को अपमानित नहीं करना चाहता। इसलिए मैं उनका नाम नहीं ले रहा हूं। मैं सभी सदस्यों से आग्रह करता हूं कि अगर वे किसी को ऐसा करते हुए देखें तो उन्हें रोकें। इस विधानसभा को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है। अगर संबंधित विधायक आकर मुझसे कहें कि उन्होंने ऐसा किया है तो अच्छा होगा, नहीं तो मैं उन्हें बुलाऊंगा।”

सदन का वातावरण हो रहा खराब

उन्होंने सदन में मौजूद सभी विधायकों से अपील की कि वे आगे आकर अपनी गलती स्वीकार करें, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। उनका कहना था कि यह सदन का वातावरण खराब कर सकता है और इसे सम्मानजनक तरीके से चलाने की जिम्मेदारी सभी विधायकों की है। सतीश महाना ने यह भी कहा कि, विधानसभा में इस तरह की अनुशासनहीनता को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि सदन का माहौल गंभीर और सम्मानजनक बना रहे। UP News

बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश सरकार को भी ठग लिया शातिर ठग ने

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post