Site icon चेतना मंच

UP News : कातिल पत्नी, तीन लड़कों से थे प्रेम संबंध, प्रेमी से कहा- खेत में ही निपटा दो

UP News: Murderer's wife, had love affair with three boys, said to lover - settle it in the field itself

UP News: Murderer's wife, had love affair with three boys, said to lover - settle it in the field itself

UP News :  झांसी। यूपी के झांसी के रक्सा थाना इलाके में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया कि युवक की हत्या पत्नी के इशारे पर उसके तीन प्रेमियों ने की थी। पुलिस ने पत्नी समेत पांच हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी व डंडे भी बरामद कर लिए गए।

UP News :

लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

रक्सा के ग्राम खैरा निवासी बृजलाल के पुत्र शिवा (28) की दो दिन पूर्व लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई विनोद की शिकायत पर पुलिस ने उसके दोस्त जयहिंद समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अब पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश कर दिया है।

पति के दोस्त से बढ़ीं नजदीकियां

पुलिस के मुताबिक, शिवा और जयहिंद मुंबई में एक कपड़ा फैक्टरी में काम करते थे। शिवा कीपैड वाला मोबाइल चलाता था, जबकि जयहिंद के पास एंड्रायड मोबाइल फोन था। जयहिंद अपने मोबाइल से शिवा और उसकी पत्नी माधुरी की वीडियो कॉल पर बात कराता था। इसी बीच जयहिंद की भी माधुरी से बातचीत होने लगी और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं।

महिला दूसरे प्रेमी से करना चाहती थी शादी

इसके बाद जयहिंद के माध्यम से माधुरी की गांव के कुलदीप चतुर्वेदी उर्फ गोलू से भी जान-पहचान हो गई थी। नजदीकियां बढ़ने पर कुलदीप और माधुरी शादी करने की योजना बनाने लगे, लेकिन पति शिवा उनके आड़े आ रहा था। नौ अप्रैल को शिवा और जयहिंद मुंबई से घर लौट आए। पति को जब पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला तो दोनों के बीच विवाद हुआ। आरोप है कि शिवा ने माधुरी से मारपीट भी की, इस पर माधुरी ने पति की हत्या की योजना बनाई।

प्रेमी से कहा- पति खेत पर है, निपटा दो

पत्नी ने प्रेमी कुलदीप को फोन कर मौका देखकर शिवा की हत्या करने के लिए कहा। हत्या वाले दिन माधुरी के फोन करने पर जयहिंद घर आया था और शिवा को अपने साथ खेत पर ले गया था। वहां शराब पार्टी की। इधर, माधुरी ने कुलदीप को फोन कर कहा कि शिवा खेत पर गया है, उसे निपटा दो। कुलदीप अपने करीबी दोस्त छोटू परिहार उर्फ सरपंच और दीनदयाल को लेकर खेत पर पहुंचा। तीनों ने डंडे से उसे बुरी तरह पीटा। बाद में जयहिंद ने कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद चारों फरार हो गए थे।

ऐसे हुआ वारदात का खुलासा

घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिवा के भाई विनोद ने जयहिंद समेत आठ के खिलाफ नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुखबिर की सूचना पर रक्सा थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने अपनी टीम के साथ आरोपी जयहिंद को इमलिया तिराहे से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सारा मामला उजागर हो गया। इसके बाद शिवा की पत्नी माधुरी, प्रेमी कुलदीप, दीनदयाल केवट और छोटू परिहार को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से तीन डंडे व एक कुल्हाड़ी बरामद हुई है।

तीन से थे प्रेम संबंध, एक से करना चाहती थी शादी

युवक शिवा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुई उसकी पत्नी माधुरी के तीन युवकों से प्रेम संबंध थे। इनमें से पति के दोस्त जयहिंद से उसकी वीडियो कॉलिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ गईं थीं। जयहिंद के माध्यम से ही माधुरी की गांव के ही कुलदीप चतुर्वेदी उर्फ गोलू दोस्ती हो गई थी। चूंकि, शिवा और जयहिंद मुंबई में रहते थे। ऐसे में कुलदीप माधुरी के ज्यादा करीब आ गया था और वह दोनों शादी करना चाहते थे। इधर, दीनदयाल केवट उर्फ लल्लू से भी माधुरी के संबंध हो गए थे। माधुरी तीनों से बातचीत करती थी। जयहिंद और दीनदयाल जानते थे कि माधुरी कुलदीप से शादी करना चाहती है। माधुरी ने जयहिंद और दीनदयाल को शादी के बाद भी अफेयर जारी रखने का भरोसा दिया था।

IPL-2023 : कोहली पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना

Exit mobile version