Site icon चेतना मंच

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रसाद में बंटेगा मुजफ्फरनगर का गुड़

UP News

UP News

UP News : रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है। वहीं मुजफ्फरनगर जनपद से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूजा के लिए गुड़ भेजा गया है। इस गुड़ को भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में वितरण किया जाएगा।

UP News

दरअसल भारत देश में किसी भी पूजा की शुरुआत करने के लिए गुड़ की आवश्कता होती है। भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पूजा के लिए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से गुड़ भेजा जा रहा है। राम मंदिर में गुड़ भेजने का ये जिम्मा मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशू ने उठाया है। प्रसिद्ध समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशू ने मंगलवार को 1 हजार किलो गुड़ अयोध्या भेजा। इसके अलावा 101 कुंतल गुड़ और भी यहां से भेजा जाएगा।

प्रसाद में इस्तेमाल होगा गुड़

राम मंदिर अयोध्या के लिए गुड़ भेजने वाले समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशू ने जानकारी देते हुए बताया कि, अयोध्या भेजे जा रहे गुड़ को उन्होंने खुद ही मेहनत करके इस गुड़ को तैयार किया है। जो 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले पूजन के लिए भेजा गया है। उन्होने बताया कि इस गुड़ का इस्तेमाल प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं में बांटा जाएगा।

UP News

भेजा गया 1 हजार किलो गुड़

आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर जनपद में एशिया की सबसे बड़ी गुड मंडी है। यहां का गुड़ पूरी दुनिया में अपनी मिठास को बिखेरता है। जिसके चलते यहां से गुड़ को अयोध्या भेजा गया है। समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशू ने बताया कि  लगभग 1 हजार किलो गुड़ अयोध्या की राम जन्मभूमि में पूजन एवं वितरण के लिए भेजा है। उन्होने बताया कि आज भेजे गए गुड़ को  जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होने बताया कि हम लगभग 10 कुंतल गुड़ भेज चुके हैं। करीब 101 कुंतल गुड़ गुरुवार को गवर्नमेंट कॉलेज से तिरंगे झंडे के नीचे रवाना किया गया। उन्होंने कहा मुजफ्फरनगर का गुड़ पूरे देश के लोगों के बीच में प्रसाद के रूप में बांटा जा सके। वहीं ये गुड़ पहले पूजन में काम आएगा। फिर प्रसाद वितरण में काम आएगा।

सीमा हैदर ने भगवान राम को बसाया दिल में, अपने घर पर कराया ये अनुष्ठान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version