UP News : उत्तर प्रदेश में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम में बदलाव कर दिया गया है। इन स्टेशनों की पहचान अब धार्मिक और महापुरुषों के नाम से होगी। इनमें अकबरगंज स्टेशन, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन, जायस स्टेशन, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन, निहालगढ़ स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन, कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन और मिसरौली स्टेशन का नाम शामिल है।
इन स्टेशन के बदले गए हैं नाम
आदेश के मुताबिक, कासिमपुर हॉल्ट रेलवे स्टेशन का नाम जायस सिटी रेलवे स्टेशन, जायस रेलवे स्टेशन का नाम गुरु गोरखनाथ धाम, मिसरौली रेलवे स्टेशन का नाम मां कालिकन धाम, बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस, अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम नाम मां अहोरवा भवानी धाम, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम तपेश्वर धाम, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान के नाम पर रखा गया है। इसके अलावा निहालगढ़ स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी रेलवे स्टेशन कर दिया गया है।
आपको बता दें कि बीते साल पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने गृह मंत्री और रेल मंत्री को एक पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की थी। जिनमें मिश्रौली, जायस, बनी, कासिमपुर हॉल्ट, फुरसतगंज, मिसरौली, निहालगढ़, अकबरगंज और वारिसगंज रेलवे स्टेशनों के नाम शामिल है। पूर्व सांसद के इस प्रयास को अमेठी की जनता ने भी खूब सराहा था। स्मृति ईरानी की पहल के बाद यहां बड़ा बदलाव हुआ है और आठों रेलवे स्टेशन के नाम बदल दिए गए हैं। UP News
दोस्त की बहन से कर रहा था नैन मटक्के, भाई ने दी रूह कंपा देने वाली सजा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।