Site icon चेतना मंच

यूपी रोडवेज की नई पॉलिसी : अब अनुबंधित बस मालिक को देने होंगे परिचालक

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अब उत्तर प्रदेश में नई पॉलिसी जाने जा रहा है। उत्तर प्रदेस में यह पॉलिसी नई अनुबंध नीति के लिए होगी। इसके तहत उत्तर प्रदेश रोडवेज ने अहम परिवर्तन किया है। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

UP News

दरअसल यूपी एसआरटीसी में परिचालकों (कंडक्टरों) की कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में अनुबंधित बसों में कंडक्टर भी बस मालिक को ही मुहैया कराये जाने की योजना पर विचार चल रहा था। उत्तर प्रदेश में अब इसे लागू कर दिया गया है। बता दें कि अभी तक प्रदेश में अनुबंधित बसों में कंडक्टर परिवहन निगम और चालक खुद बस स्वामी ही देता था। अब उसको दोनों ही अनुबंधित बस मालिकों को ही मुहैया कराना होगा। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अफसरों को लोड फैक्टर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

धार्मिक स्थलों को जोड़ें, आमंत्रित करें निवेशक

परिवहन मंत्री के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने अफसरों से कहा है कि विशेष रूप से ऐसे मार्गों का प्रस्ताव बनाएं जो धार्मिक स्थलों को जोड़ते हों। उत्तर प्रदेश के मसलन, अयोध्या, मथुरा, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट जैसे धार्मिक स्थलों को ध्यान में रखकर प्रस्ताव बनाएं। इसके अलावा अनुबन्धित योजना का पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखण्ड, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत अधिक से अधिक राज्यों में प्रचार-प्रसार कर निवेशकों को आकर्षित किया जाए। अन्तर्राज्यीय मार्गों पर बसों के संचालन का अनुबंध पूरा कर लिया जाए।

बीते महा निकली थी नौकरी

आपको बता दें कि बीते महा यूपी रोडवेज में  बस परिचालकों के 1649 पदों पर भर्तियां निकाली गई थी। इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। हालांकि भर्ती संविदा पर की जाएगी। बाद में रेगुलर भी किया जा सकता है। इसके बावजूद भी उत्तर प्रदेश रोडवेज में परिचलकों की कमी पूरी नहीं की जा रही है। जिसकों लेकर अनुबंधित बसों के मालिकों को ही परिचालक की तैनाती की योजना लागू की गई है।

इलाज के दौरन हुई BJP नेता प्रमोद यादव की मौत, बदमाशों ने मारी थी गोली

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version