Site icon चेतना मंच

UP News : यूपी समेत 6 राज्यों में NIA की छापेमारी, लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े सुपारी किलर विकास की है तलाश

UP News

NIA raids in 6 states including UP, betel nut killer Vikas linked to Lawrence Vishnoi gang is on the lookout

लखनऊ। राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने बुधवार सुबह यूपी में लॉरेंस विश्नोई ग्रुप से जुड़े 100 से ज्यादा लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई आतंकवादी-गैंगस्टर और ड्रग्स स्मगलर्स के नेक्सस मामले में चल रही है। उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा ठिकानों के साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड में छापेमारी की कर्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस विश्नोई ग्रुप से जुड़े सुपारी किलर विकास सिंह की तलाश में NIA ने लखनऊ में छापेमारी की है।

UP News

लखीमपुर में भी हुई छापेमारी

विकास सिंह पहले लखनऊ के गोमतीनगर इलाक़े में स्थित पार्क व्यू अपार्टमेंट में रह रहा था। वह मूल रूप से अयोध्या का रहने वाला है। वह ड्रग और हथियार सप्लाई के साथ हत्या की सुपारी भी लेता था। वहीं, लखीमपुर खीरी में भी देर रात NIA की टीम ने दो अधिकारियों को साथ लेकर तिकुनिया के जसनगर में छापा मारा। लेकिन, वहां से भी टीम को कुछ हाथ नहीं लगा। लखीमपुर में जहां टीम ने छापेमारी की उनके दो बेटों पर बॉर्डर पर फंडिंग करने का आरोप है।

UP News : दवा उद्योग को मदद करने के मकसद से लखनऊ में स्थापित होगा खास सेंटर : योगी

2017 में खरीदा था फ्लैट

बता दें कि विकास ने इस फ़्लैट को 2017 में पत्नी अंजू सिंह के नाम ख़रीदा था। विकास सिंह अयोध्या से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। इसके चलते पिछले चुनाव से ही सक्रिय था। उसने पंचायत और निकाय चुनाव में भी सक्रियता दिखा रहा था। जिसको लेकर ही पिछली बार अभय सिंह से विवाद हुआ था।

UP News

Major News of Noida : नोएडा में चल रहा है भाजपा का बड़ा मंथन, तैयार की जाएगी रणनीति

सपा विधायक ने की थी शिकायत

बता दें कि अयोध्या से सपा विधायक अभय सिंह ने 26 जनवरी को प्रमुख सचिव गृह और DGP को एप्लीकेशन देकर सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि विकास एके-47 और ऑटोमेटिक मशीन गन के साथ रॉकेट लांचर चलाने की भी ट्रेनिंग ले चुका है। वह लारेंस विश्नोई गैंग का टॉप टेन सुपारी किलर है। वह हेम प्रताप तिवारी व धनंजय सिंह के साथ मिलकर हत्या कराना चाहता है। उसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। विकास सिंह की तलाश में पहले भी STF, हरियाणा, पंजाब और NIA की टीम छापेमारी कर चुकी है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version