UP News : उत्तर प्रदेश के निवासियों को अब वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने के लिए गोवा या किसी दूसरे पर्यटन स्थल का रुख करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राजधानी लखनऊ की गोमती नदी अब वाटर एडवेंचर का नया केंद्र बनती जा रही है। लखनऊ विकास प्राधिकरण और एक निजी कंपनी के साझे प्रयास से यहां वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत कर दी गई है, जिससे रोमांच और मनोरंजन के नए विकल्प खुल गए हैं।
गोमती नदी पर रोमांच की लहरें
लक्ष्मण मेला तट से रिवर फ्रंट तक गोमती नदी में हाई-स्पीड जेट स्की, मोटरबोट और पान्टून बोट जैसी गतिविधियों का ट्रायल शुरू हो चुका है। नदी की लहरों पर सवार होकर लोग अब गोवा जैसी बोटिंग का लुत्फ राजधानी में ही उठा रहे हैं। लक्ष्मण मेला मैदान पर विशेष वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी पॉइंट तैयार किया गया है, जहां से गतिविधियों का संचालन हो रहा है।
10 बोट्स के बेड़े से शुरुआत, सुरक्षा का खास ध्यान
वर्तमान में 10 बोट्स के बेड़े के साथ यह परियोजना शुरू की गई है, जिनमें हाई-स्पीड जेट स्की, मोटरबोट और पान्टून बोट शामिल हैं। ट्रेंड आॅपरेटर की देखरेख में बोटिंग का ट्रायल किया जा रहा है, जिससे सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा सके। परियोजना के प्रबंधक मोहम्मद वसीम के अनुसार, आने वाले दिनों में यहां पैरासेलिंग जैसी साहसिक गतिविधियों के साथ बच्चों के लिए टॉय ट्रेन और मिकी हाउस जैसी आकर्षण भी शुरू किए जाएंगे। इन सुविधाओं का आधिकारिक उद्घाटन जल्द किया जाएगा।
किराए की दरें भी हुईं तय
बोटिंग का मजा लेने वालों को तय दूरी के लिए यह शुल्क देना होगा। मोटरबोट के लिए 175 रुपये, स्पीड बोट के लिए 200 रुपये तथा जेट स्की (ड्राइवर सहित) 300 रुपये और जेट स्की (सेल्फ ड्राइव) 500 रुपये देने होंगे। पान्टून बोट और प्री-वेडिंग शूट की दरें फिलहाल तय नहीं की गई हैं। ये सभी दरें लगभग 2 किलोमीटर की दूरी के लिए लागू होंगी। UP News