Tuesday, 16 April 2024

UP News: अब यूपी के हर जिले से होगा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का सफर आसान, सीएम योगी ने 100 बसों को दिखाई हरी झंडी

UP News / लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के विभिन्न…

UP News: अब यूपी के हर जिले से होगा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का सफर आसान, सीएम योगी ने 100 बसों को दिखाई हरी झंडी

UP News / लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद मुख्यालयों से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के लिए नई बसों को हरी झंडी दिखाई गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया। सफर को आसान और सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 93 नई राजधानी सेवा एवं 07 साधारण बीएस-6 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे।

UP News

उत्तर प्रदेश के सभी जिले अब राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने के लिए परिवहन निगम ने दिल्ली तक राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों से 100 बस चलाई जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन बसों को आज अपने आवास से हरी झंडी दिखाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की मंशा पर सभी जिलों से दिल्ली के लिए 100 बसें चलाई जाएंगी। यही नहीं, दिल्ली से दूर के जिलों में इन बसों की संख्या दो-दो होगी, जिससे संचालन में और आसानी होगी।

सामान्य बसों से 10 फीसदी अधिक होगा किराया

राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा की डिमांड के अनुसार बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। राजधानी एक्सप्रेस का किराया सामान्य बस सेवा से 10 फीसदी अधिक होता है, क्योंकि इन बसों का स्टॉपेज भी कम होता है। ये अन्य बसों की तुलना में तेज चलती हैं और कम समय में यात्रियों को अपने स्थान पर पहुंचाती हैं। परिवहन निगम के प्रवक्ता अजीत सिंह ने कहा कि यह योजना सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है। इस योजना के तहत लोगों को अधिक से अधिक आसान और सस्ती परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

किस जिले से कितनी बसें चलेंगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन बस सेवाओं को कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास से हरी झंडी दिखायी है। कानपुर से नई 10 राजधानी एक्‍सप्रेस बसें, प्रयागराज से 8, आजमगढ़ से 2, हरदोई से 10, बरेली से 8, वाराणसी, झांसी, मुरादाबाद, मेरठ से 2-2 बसें, गोरखपुर से 16, अयोध्‍या से 9, अलीगढ़ से 7, देवीपाटन से 4, सहारनपुर से 1 और आगरा से 7 बजें दिल्‍ली के लिए रोजना चलेगी।

क्या बोले मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सुगम और सुरक्षित यात्रा सभी नागरिकों का अधिकार है। सरकार का दायित्व है कि एक यात्री जिस विश्वास के साथ यात्रा करता है, हमें उस यात्री के अधिकार के लिए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिये। परिवहन निगम की बसों या प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा का उपयोग करने वाले लोगों को सरकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए। परिवहन निगम जिन कार्यक्रमों को लेकर आगे बढ़ रहा है उसे और प्रभावी ढंग से किए जाने की आवश्यकता है।

UP News : राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में फैसला नहीं सुनाने का ‘दबाव’ था : हाईकोर्ट के एक्स जज

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post