Monday, 16 September 2024

दर्दनाक : तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत

UP News : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसकी चपेट में आकर एक…

दर्दनाक : तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत

UP News : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसकी चपेट में आकर एक मां और उसकी तीन साल की बेटी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी कर दी है।

मामला सिद्धार्थनर जिले के डुमरियागंज खीरा मंडी के पास का बताया जा रहा है। जहां शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक महिला और उसकी तीन वर्षीय बेटी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खीरा मंडी के पास एक बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

बस चालक मौके से फरार

हादसे की जानकारी देते हुए शोहरतगढ़ के डीएसपी ने बताया कि, त्रिलोकपुर पुलिस स्टेशन के तरहर गांव के प्रतीक गिरी अपनी 31 वर्षीय बहन किरण गिरी और तीन साल की भतीजी सिद्धि के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। जिस दौरान ये सड़क हादसा हो गया। डीएसपी के मुताबिक, प्रतीक गिरी जैसे ही डुमरियागंज के खीरा मंडी के पास पहुंचे, वैसे ही एक तेज रफ्तार अज्ञात बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस चालक महिला और बच्चे को मृत अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं, बाइक सवार प्रतीक इस दुर्घटना में बच गया।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल फरार वाहन चालक को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम तैनात कर दी गई है। वहीं इस हादसे के संम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट का कहना है कि, अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि पीड़ित परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। इस हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बाहरवाली के चक्कर में घरवाली से हैवानियत, चौंकाने वाला है मामला

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1