Site icon चेतना मंच

जनप्रतिनिधि वही जिसमें हों क्षेत्र के विकास की ललक: चौधरी रामवीर सिंह

UP News

UP News

UP News: बागपत:  जनप्रतिनिधि वही होता है जो अपने विकास से ज्यादा क्षेत्र के विकास की ललक रखता हो। यह बात बागपत लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट के प्रबल दावेदार रामवीर सिंह ने बागपत के हिलवाडी गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।

UP News

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में अपने राजनीतिक कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों का भरोसा और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आशीर्वाद रहा तो वे अपने संसदीय क्षेत्र में विकास के असली मायने सिद्ध करके दिखाएंगे और बागपत को यूपी का सबसे विकसित जिले का दर्जा दिलाएंगे। चौ. रामवीर सिंह ने कहा कि विकास के मायने सिर्फ सड़क-खड़ंजे नहीं होते। चहुंमुखी विकास उसे कहते हैं, जिसमें हर वर्ग को तरक्की करने का अवसर मिले। फिर वह रोजगार हो, कानून-व्यवस्था हो, खेलकूद और शिक्षा के अवसर हों, खेत-किसान हों या फिर आवागमन की सुविधाएं।

बड़ौत में कार्यालय का उद्घाटन

बड़ौत कार्यालय के उद्घाटन के समय आचार्य समरभानु शास्त्री के सानिध्य में हवन-यज्ञ हुआ। हवन में चौधरी रामवीर सिंह के अलावा प्रवीण तोमर, कालूराम प्रधान, जयवीर सिंह, ओमप्रकाश मलिक, सुमित राज, बालेन्द्र तोमर, चौ. प्रवीण तेवतिया, प्रधान धर्मेन्द्र तोमर, कपिल तोमर, ओमवीर तोमर, बिटटू सिंह, रविन्द्र मलिक, सचिन पूनिया, दरोगा रविन्द्र सिंह, राजगुरु तोमर ने भी आहुति दी। इस मौके पर राजू शर्मा, एसपी त्यागी, राजेश शर्मा और नरेश तोमर भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संयोजन विक्रमसिंह बालियान ने किया था। बड़ौत जाते समय रास्ते में ग्रामीणों ने कई जगह चौ. रामवीर सिंह का स्वागत किया।

UP News हिलवाड़ी में स्वागत

ग्राम हिलवाडी में चौ. रामवीर सिंह के स्वागत के लिये भारी भीड़ जुटी। यहां ग्रामीणों ने पंचायत की और रामवीर सिंह को बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने पर भारी समर्थन का वायदा किया। इस मौके पर रामवीर सिंह ने कहा कि गांववासियों का प्यार और भरोसा उनके ऊपर कर्ज रहेगा। उन्होंने वायदा किया कि इस भरोसे को टूटने नहीं देंगे और क्षेत्रवासियों का सम्मान पूरे देश में फैलाएंगे। हिलवाडी में रामवीर सिंह का स्वागत लम्बरदार ओमवीर सिंह, चौ. रामकिशन, मुख्यिा नरेशपाल, नाज मोहम्मद, विक्रम सिंह, मदन प्रधान, चौ. धनपाल, सुखपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दीपक प्रधान, अमित सिंह, ओमवीर शास्त्री, राजपाल फौजी, धमेन्द्र प्रधान, ब्रह्मसिंह, कालूराम, प्रदीप मास्टरजी, सुभाष प्रधान, इन्दु  प्रधान, मुकेश सिंह, धर्मेन्द्र बाबा, रणवीर सिंह, सत्यपाल सिंह, सूबेसिंह, शीशपाल, सुन्दरपाल, सोहनपाल, चौ. बाबूराम, चौ. सुभाष, रणधीर सिंह, रामपाल प्रधान, विनोद मास्टर समेत सैकड़ों लोगों ने किया।

रामवीर सिंह ने ग्रामीणों से 22 जनवरी को पुरा महादेव पहुंचकर एक लाख दीये जलाने के कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने प्रसिद्ध लोकगायक धर्मेंद्र हिलवाडी के घर पहुंच कर उनकी भाभी के देहावसान के बाद शोक-संवेदना व्यक्त की।

लखनऊ में मनाया जाएगा 76वां आर्मी डे, रक्षा मंत्री होंगे शामिल

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version