Site icon चेतना मंच

इनामी डकैत को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई घटनाओं को दे चुका था अंजाम

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के गलशहीद इलाके में हुए मर्डर से लेकर आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गोवा में लूट डकैती की कई घटनाओं को अंजाम देने वाला फहीम उर्फ एटीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुरादाबाद के गलशहीद इलाके में हुए मर्डर के मामले में फहीम को मुख्य आरोपी था। पुलिस की जांच में पता चला कि फहीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई राज्यों में लूट-डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था। फहीम की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

आरोपी पर लाखों रुपये का इनाम था घोषित

फहीम उर्फ एटीएम को एसटीएफ (STF) की टीम ने मुरादाबाद के गलशहीद इलाके से गिरफ्तार कर लिया है, जो 29 मई को जिला कारागार, सीतापुर से पैरोल पर रिहा हुआ था। और 21 अगस्त को पैरोल खत्म होने के बाद फहीम को वापस न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सीतापुर आना था, तो वह वापस जेल नहीं आया और फरार हो गया। उसके बाद से वह लगातार फरार था। इस मामले में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (UP DGP) ने 2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ (STF)  की चार टीमें लगाई गई थीं।

फहीम ने कूबुल किया जुर्म

फहीम उर्फ एटीएम की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह जिला कारागार, सीतापुर से पैरोल पर रिहा होने के बाद फरार हो गया था। इसके बाद उसने बैंगलोर, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में घरों में घुसकर डकैती और नकदी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। वह पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग राज्यों में डकैती करता था। फहीम उर्फ एटीएम पर कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, गोवा, उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या, डकैती के लगभग 06 दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि फहीम पर केस दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। UP News

रोते हुए मासूमों ने बताई सौतेले पिता की जुल्म की दास्तां, टॉयलेट में रखा था बंद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version