Site icon चेतना मंच

UP News : संभल में पचास हजार इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश और सिपाही घायल

UP News: Police encounter with 50,000 bounty hunter in Sambhal, scumbag and constable injured

UP News: Police encounter with 50,000 bounty hunter in Sambhal, scumbag and constable injured

 

UP News : संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र में बुधवार को मुठभेड़ में एक सिपाही और इनामी बदमाश घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि असमोली थानाक्षेत्र में सैद पुर जसकोली गांव के पास बुधवार को जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गयी। उन्होंने बताया कि बदमाश के गोली चलाने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और बदमाश के पैर में गोली लगी ।

UP News :

उन्होंने बताया कि बदमाश की पहचान रिजवान उर्फ सल्लू खान के रूप में हुई है जिसपर पचास हजार रुपये का इनाम है । पुलिस के अनुसार उसपर अमरोहा, संभल और मुरादाबाद जिलों में करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं। मिश्रा के मुताबिक मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल मोक्षेंद्र कुमार भी घायल हुआ है, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उनका कहना है कि बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल और एक अवैध शस्त्र बरामद किया गया है।

New Delhi Crime News : दिल्ली में कहासुनी के बाद एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

Exit mobile version