Site icon चेतना मंच

पुलिस ने बड़े चोर गिरोह का किया खुलासा, महिला चोर भी शामिल

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जहां फर्रुखाबाद पुलिस ने एक चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए इस गिरोह में महिला चोर भी शामिल है। फिलहाल पुलिस ने इस गिरोह के महिलाओं सहित 11 चोरों को गिरफ्तार किया है।

UP News

चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले इस गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 महिलाओं सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन चोरों के पास से 42 महंगे मोबाइल फोन और चार बाइक भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि ये चोर दिल्ली और मध्य प्रदेश से महंगे फोन चुराकर फर्जी बिल के साथ मोबाइल को बेच देते थे।

42 महंगे फोन किए बरामद

जनकारी के मुताबिक मोहम्मदाबाद थाना पुलिस ने पहले इस गिरोह के दो चोरों को पकड़ा था। फिर उनके गिरोह से जुड़े सभी 11 चोरों को पकड़ लिया। पकड़े गए चोरों के कब्जे से अलग-अलग शहरों से चुराए गए 42 महंगे मोबाइल बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि ये चोर बड़े ही शातिराना तरीके से मोबाइल को मोडिफाइड कर फर्जी बिल के साथ चोरी के मोबाइल फोन को दुकानदारों को बेच देते थे।

दिल्ली और एमपी के रहने वाले है सभी चोर

पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार किए गए चोर दिल्ली और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। पकड़े गए चोरों में केदार निवासी इंदौर, देवी सिंह पटेल नगर दिल्ली, करन निवासी आनन्द पर्वत दिल्ली, सम्मी निवासी करौल बाग दिल्ली, अजय निवासी पटेल नगर दिल्ली, किरन, शिभा, ऊषा, सुभद्रा निवासी मध्य प्रदेश और अनारो निवासी दिल्ली को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मोहम्दाबाद कोतवाली में कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

UP News एसपी ने दी मामले की जानकारी

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक ऐसे मोबाइल चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। जो अलग-अलग शहरों से पुराने मोबाइल फोन चुराकर उन्हें मोडिफाइड कर कूट रचित बिल बनाकर अलग-अलग शहरों में बेचते थे। इस गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से चोरी के 42 मोबाइल फोन समेत चार बाइक बरामद की गईं है।

जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल को मिली हरी झंडी, जानें कब से होगाी शुरूआत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version