Site icon चेतना मंच

UP News : दबिश देने गई पुलिस पर हमला, दरोगा समेत 3 घायल, मामला दर्ज

UP News

UP News

UP News : बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले के हीमपुर थाना इलाके में संदिग्धों की छानबीन और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ द्वारा पथराव किए जाने से थाना प्रभारी (एसएचओ) समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

UP News

उन्होंने बताया कि इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राम अर्ज ने बताया कि थाना हीमपुर दीपा पुलिस देर रात मसीत गांव में संदिग्धों की छानबीन और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गयी थी तभी ‘हिस्ट्रीशीटर’ वसीम और उसका भाई ताजीम शोर मचा कर भीड़ एकत्र कर छत पर चढ़ गये। उन्होंने बताया कि वहां से भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिससे थाना प्रभारी निरीक्षक अजीज रोरिया, सिपाही फैयाज और शिवम घायल हो गये।

अर्ज ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुरुष और महिलाओं सहित 17 नामजद और चार अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गयी हैं।

हाथ पर मेहंदी लगाते ही 9 साल की बच्ची को पड़ा दौरा, डाक्टरों ने अनोखा मामला बताया

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version