UP News / अलीगढ़। अलीगढ़ के थाना टप्पल स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक यूट्यूबर की तेज रफ्तार बाइक डिवार्डर से टकरा गई। इस हादसे में यू-ट्यूबर की मौके पर ही मौत हो गई।
UP News
बताया जा रहा है कि 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बाइक चला रहा था। इस दौरान यूट्यूबर की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यूट्यूबर अगस्त्य चौहान अपनी रेसिंग बाइक से यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते आगरा से दिल्ली आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हालांकि यूट्यूबर हेलमेट पहने हुए थे। इसके बावजूद उसकी जान नहीं बची। हादसे के दौरान उसके सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया।
अगस्त्य चौहान दिल्ली का रहने वाला था। वह यूट्यूब चैनल चलाता था। इसके लिए वह वीडियो बनाता था। यूट्यूब पर उसके करोड़ों व्यूवर और लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर हैं। यूट्यूबर अगस्त्य चौहान बाइक राइडिंग कर प्रोफेशनल वीडियो बनाता था।
Noida News: चेतना मंच के खुलासे का हुआ बड़ा असर, ठगों के गिरोह पर लगा गैंगस्टर एक्ट
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।