Site icon चेतना मंच

यूपी में बारिश बन रही आफत, बीते 24 घंटे में 12 लोगों ने गवाई जान

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। भारी बारिश ने ना सिर्फ लोगों को घर में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया है बल्कि लोगों की जिन्दगी भी तहस-नहस करके रख दी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भीषण बारिश के कारण हुई घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। कई जिलों में बारिश और बाढ़ को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश ने पूरा जोर लगाया हुआ है प्रदेश के कई जिलों में बेवक्त जमकर बारिश हो जाती है। जोरदार बारिश के चलते बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से 12 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है।यूपी के राहत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, बारिश से संबंधित हादसों में मैनपुरी में पांच और मथुरा में दो लोगों की जान जा चुकी है। खबरों की मानें तो बुधवार शाम से गुरुवार शाम के बीच जालौन और बांदा में दो-दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं बारिश के चलते एटा में एक व्यक्ति की जान चली गई है। भारी बारिश को देखते हुए आज भी लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है।

पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अनुमान

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई इलाकों में भारी बारिश और बादलों की गरज के साथ बिजली गिरने की सम्भावना है जिसके कारण मौसम विभाग की ओर से चेतावनी भी जारी की गई है। पश्चिमी यूपी के कई जगहों पर बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किया है। संभाग में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवा चलने की संभावना बनी हुई है। जोरदार बारिश को देखते हुए आज हमीरपुर, फिरोजाबाद, कानपुर नगर, कासगंज, पीलीभीत, सीतापुर में स्कूल बंद रहेंगे।

इन जिलों में अलर्ट जारी UP News

कासगंज एटा, मैनपुरी, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, नोएडा, बुलंगशहर, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, इटावा व आसपास के इलाक़ों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। UP News

विजिलेंस टीम का चला कमाल, एक-एक कर रिश्वतखोरों का कर रही खात्मा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version