UP News : बुलंदशहर को गौरांवित करने वाली एक और खबर सामने आ रही है। पिछले दिनों हमने आपको बताया था कि बुलंदशहर के रहने वाले शिक्षक को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है। अब खबर आ रही है कि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित रह चुके एक शिक्षक नेता को शिक्षक गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाना है।
Bulandshahar Pride
खुर्जा के शिक्षक को मिलेगा पुरस्कार
UP News : बुलंदशहर के खुर्जा के जाहिदपुर गांव आदर्श किसान सेवा सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर बुदत शर्मा खुर्जा के मंदिर रोड स्थित नवदुर्गा कॉलोनी में रहते हैं। पूर्व में डॉक्टर भूदत शर्मा को राष्ट्रपति राज्यपाल समेत 16 से अधिक पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। अब खबर आ रही है कि उन्हें शिक्षक गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। डॉ भुदत शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है और समाज हित में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। डॉक्टर भुदत शर्मा को उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्य की वजह से शिक्षक गौरव रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
समाज हित के लिए व्यक्ति विशेष को करने होंगे प्रयास
UP News : शिक्षक चंद्र प्रकाश अग्रवाल को राष्ट्रपति पुरस्कार दिया जाना है जिसकी खबर हमने आपको पिछले दिन बताई थी और अब शिक्षक गौरव रत्न पुरस्कार दिया जाना है शिक्षक नेता भुदत शर्मा को। यह बताता है कि समाज हित और समाज की सेवा के लिए हम अपने काम को करते हुए भी एक बड़ा योगदान दे सकते हैं। व्यक्ति विशेष को किसी पद की जरूरत नहीं यदि मन में इच्छा है समाज के लिए कुछ करने की तो वह कुछ भी कर गुजर सकता है। खुर्जा निवासी शिक्षक को शिक्षक गौरव रत्न पुरस्कार दिए जाने की सूचना मिलने के बाद इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है। इलाके के लोग शिक्षक को बधाई दे रहे हैं।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।