Site icon चेतना मंच

समाजवादी पार्टी ने लगाया संभल पीड़ितों के जख्मों पर मरहम, बांटे 25 लाख रुपए

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने बड़ा काम किया है। सपा के नेताओं ने उत्तर प्रदेश के संभल की हिंसा में मारे गए पांच लोगों के परिवारों को 25 लाख रुपए (पांच-पांच) देकर पीड़ित परिवारों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है। सपा के नेता तथा उत्तर प्रदेश की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में संभल पहुंचकर सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए के चैक सौंपे हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रत्येक पीड़ित के साथ खड़ी है समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि, उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रत्येक पीड़ित नागरिक के साथ हमेशा खड़ी रही है। श्री चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी की स्पष्ट मान्यता है कि उत्तर प्रदेश में जिस किसी के साथ भी अन्याय होगा सपा हमेशा उस अन्याय का विरोध करती रहेगी। सपा के प्रवक्ता ने बताया कि, समाजवादी पार्टी के डेलीगेशन ने संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक सौंप दिए हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद के नेतृत्व में सपा का एक डेलीगेशन संभल गया था, जिसने गेस्ट हाउस में संभल के पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

गलत मुकदमें दर्ज किए हैं उत्तर प्रदेश पुलिस ने

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने संभल की हिंसा को लेकर दर्जनों नागरिकों के साथ ही संभल के सांसद के विरुद्ध भी केस दर्ज किए हैं। इस विषय में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने कहा कि, यह जो मुकदमे सांसद जिया उर रहमान पर दर्ज कराए गए हैं, वो पूरी तरह से गलत हैं। संभल हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी ने हिंसा में मारे गए पांच लोगों के परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि घोषित की थी, लेकिन जब माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में सपा का डेलीगेशन जा रहा था तो उन्हें लखनऊ में ही रोक दिया गया था।

उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद में एक याचिका पर अदालत के आदेश के बाद सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि वहां हरिहर मंदिर था। जब 24 नवंबर को सर्वे की टीम मस्जिद के अंदर थी तभी मस्जिद के बाहर हिंसा भड़क गई। इस दौरान भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया, फायरिंग की और गाड़ियों को भी जला दिया। इस पर काबू पाने के लिए पुलिस आंसू गैंस से लेकर फायरिंग तक की। इस हिंसा में पांच युवकों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अबतक करीब 50 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हिंसा के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस तथा उत्तर प्रदेश सरकार पर अनेक गंभीर आरोप लगे हैं। UP News

उत्तर प्रदेश के DGP का बड़ा आदेश, हुड़दंग मचाने वालों पर चलेगा डंडा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version