UP News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी के राजातालाब तहसील से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां SDM सई आश्रित शाकमुरी ने वकीलों के विरोध से तंग आकर अपनी कार में ही सुनवाई शुरू कर दी। यह पूरी घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। SDM को ऐसा करते देख मौके पर मौजूद फरियादियों, वकीलों और अन्य लोग काफी हैरान हो गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया है।
आदेश को लेकर हुई थी बहस
जानकारी के मुताबिक ये पूरी घटना उस समय घटी जब SDM शाकमुरी और एक वकील के बीच आदेश को लेकर बहस हो गई। SDM ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख तय की लेकिन वकील इससे सहमत नहीं हुए और इसका विरोध करने लगे। जब धीरे-धीरे मामला बढ़ने लगा तो वकील ने कोर्ट का बहिष्कार करने का फैसला किया और वादियों को भी कोर्ट में प्रवेश नहीं करने दिया। ऐसे में एसडीएम ने तत्काल निर्णय लिया और कोर्ट के बाहर अपनी कार में ही सुनवाई शुरू कर दी। पेशकार ने लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करते हुए फरियादियों को उनकी फाइल नंबर के साथ बुलाया और वे सब SDM की कार के पास आकर अपना पक्ष रखने लगे। इसके बाद वहां लम्बी कतारें लग गईं और सुनवाई का सिलसिला शुरू हो गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरे मामले को वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद इलाके के लोगों ने इस पर चर्चाएं शुरू कर दी। हालांकि, कुछ सीनियर वकील SDM से मिलने गए और उन्हें समझाया जिसके बाद करीब एक घंटे के बाद SDM कोर्ट रूम में वापस गए। वायरल हो रही इस वीडियो पर यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। UP News
उज्जवल होगा नोएडा का भविष्य, एयरपोर्ट शुरू होते ही प्रोपर्टी तेजी से भरेगी उड़ान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।