Site icon चेतना मंच

‘संभल कल्कि महोत्सव’ में SDM साहिबा दिखीं अलग मूड में, पल्लू बांधकर लगाए जबरदस्त ठुमके

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में आयोजित ‘कल्कि महोत्सव’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। दरअसल वायरल वीडियो में चंदौली की SDM साहिबा को स्टेज पर चढ़कर हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार के गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है। एसडीएम साहिबा का डांस और हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार का गाना इतना कमाल है कि वहां मौजूद सभी लोग झूम उठे।

SDM पर चढ़ा रेणुका के गाने का क्रेज

दरअसल संभल जिले के स्थापना दिवस पर ‘संभल कल्कि महोत्सव’ का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम कलाकार अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे थे। यूं तो सभी ने बेहतरीन परफोर्मेंस दी लेकिन जैसे ही हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार स्टेज पर आकर गाना शुरू किया वैसे ही सब अलग मूड में आ गए और जमकर डांस करने लगे। रेणुका पवार ने स्टेज पर ‘ताऊ हट जा’ और ’52 गज का दामन’ जैसे तमाम गाने गाकर समा को ऐसा बांधा कि चंदौली की SDM नीतू रानी भी स्टेज पर जा पहुंची और जमकर ठुमके लगाने लगी। एसडीएम का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। देखें वीडियो…

एसडीएम ने किया खूब एन्जॉय

बता दें कि 28 सितंबर 2011 को संभल जिले की स्थापना हुई थी। स्थापना के 13 साल बाद पहली बार DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया के प्रयासों से जिले की स्थापना का कार्यक्रम भव्य रूप से शुरू कराया गया। प्रशासन की ओर से जिले की स्थापना वर्षगांठ पर सात दिवसीय कार्यक्रम शुरू कराया गया है। यह प्रोग्राम 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलेगा। इस महोत्सव में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई है तो वहीं संध्या के समय सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। मंगलवार की शाम को हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार अपना स्टेज शो करने यहां पहुंची थीं। यहां हरियाणवी सिंगर ने कई हरियाणवी गाने अपनी आवाज में गाए। इस दौरान देखा जा सकता है कि रेणुका के गाने पर एसडीएम कितना इंजॉय कर रही है। UP News

कुट्टू आटा के नाम पर चल रहा कोई बड़ा घोटाला! एक साथ 250 लोगों की तबीयत बिगड़ने से फूले जिला प्रशासन के हाथ पांव

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version